fighter jets
भारत सरकार ने फ्रांस के साथ 26 राफेल-मरीन लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए रक्षा सौदे को मंजूरी दे दी है. यह डील लगभग 64,000 करोड़ रुपये (6.6 बिलियन यूरो) की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी ने यह फैसला लिया है.
इस सौदे से भारतीय नौसेना को 22 सिंगल-सीटर और चार ट्विन-सीटर विमान मिलेंगे. ये विमान भारत के स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत से संचालित होंगे.सौदे में हथियार, सिमुलेटर, पायलट प्रशिक्षण और 5 साल का लॉजिस्टिक सपोर्ट भी शामिल है.
बताया गया है 37 से 65 महीनों के भीतर (2030-31 तक) सभी 26 विमानों की डिलीवरी हो जाएगी. यह सौदा भारतीय वायुसेना के लिए पहले खरीदे गए राफेल्स के समान ही शर्तों पर किया गया है.