Festival of rakshabandhan : सबको अपने स्नेह के बंधन में बांध रहे हमारे विष्णु भैया , सफ़ाई दीदियों से जब मुख्यमंत्री ने राखी बँधवाई तो भर आईं उनकी आँखें , महतारी वंदन योजना के लिए जताया मुख्यमंत्री का आभार……पढ़े पूरी खबर

Festival of rakshabandhan :

रमेश गुप्ता

Festival of rakshabandhan : प्रदेश को साफ़ सुथरा रखने में सफ़ाई दीदियों के सेवा और समर्पण भाव की मुख्यमंत्री  साय ने सराहना की

 

 

Festival of rakshabandhan : रायपुर !  रक्षाबंधन का पर्व बहनों के लिए हमेशा ख़ुशियाँ लेकर आता है लेकिन आज यह पर्व नगर पालिक निगम रायपुर में सफ़ाई मित्र के रूप में कार्य करने वाली हेमा दीदी,सती बाई दीदी,नीलू दीदी और बाहरीन दीदी के लिए बहुत ख़ास बन गया जब मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने उनसे बड़े स्नेह से राखी रखिए बँधवाई।मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी हमारे शहर को साफ़ रखती हैं। CMसाय ने महिलाओं के सेवा भाव के लिए उनका आभार भी जताया।

महिलाओं ने अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री निवास में बहुत आदर सम्मान मिला। मुख्यमंत्री जी ने बड़े स्नेह से उनसे बात की और उनका हालचाल जाना। नीलू दीदी की ख़ुशी देखते बन रही थी उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने उनसे राखी बँधवाई उनके हाथ से मिठाई खाई और बहुत स्नेह से बात की तो उन्हें बहुत अच्छा लगा ।

 

Chief Minister Vishnu Dev Sai : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताने महिलाओं ने ‘थैंक यू विष्णु भैया‘ वाली राखी बांधी, बहनों के आगमन से गुलजार हुआ मुख्यमंत्री निवास

 

Festival of rakshabandhan :  महिलाओं को यक़ीन नहीं हो रहा कि उन्हें रक्षाबंधन के त्योहार के दिन मुख्यमंत्री जी को राखी बांधने का मौक़ा मिलेगा। सभी महिलाओं ने बताया कि उन्हें महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में काफ़ी सुधार हुआ है। इस योजना के लिए महिलाओं ने मुख्यमंत्री जी का आभार जताया।