Female policeman asked : लापता बेटे को खोजने महिला पुलिसकर्मी ने मांगे पैसे

लापता बेटे को खोजने महिला पुलिसकर्मी ने मांगे पैसे

रायगढ़ एसपी से परिजनों ने की शिकायत, 29 अगस्त से गायब है बच्चा

रायगढ़। जिले में एक महिला पुलिसकर्मी ने लापता बच्चे को खोजने के लिए पैसे मांगे। बच्चे की मां ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। मामला जूट मिल थाना क्षेत्र का है। शिकायत में बताया गया है कि, सोनूमुड़ा काली मंदिर के पास रहने वाली शिवानी सिंह ठाकुर पति अमित सिंह ठाकुर के 5 साल का बेटा 29 अगस्त से गायब है। जिसके बाद उसने आसपास और अपने परिचितों के पास जाकर पूछताछ करते हुए उसकी खोजबीन की, लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका।

खर्चा दोगे तो करेंगे खोजबीन
30 अगस्त को उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन पुलिस बच्चे को अब तक नहीं खोज सकी। शिवानी ने बताया कि, 8 सितबंर को वह जूटमिल थाना पहुंची और वहां पदस्थ महिला पुलिसकर्मी रेखा नागरे से बच्चे के बारे में खोजबीन की बात को लेकर पूछताछ की तो उसने खर्चा दोगे तो खोजबीन करने की बात कही। जिसके बाद शिवानी ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक के नाम एसपी कार्यालय में महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ लिखित में शिकायत करते हुए आवेदन सौंपा है।
https://aajkijandhara.com/high-court-made-harsh-remarks-bureaucracy-in-the-state-angry-high-court-made-harsh-remarks/

बेटे को ढूंढने की लगाई गुहार
पुलिस अधीक्षक के नाम से सौंपे गए आवेदन में इस बात का भी उल्लेख है कि वह अत्यंत गरीब है और रोजी मजदूरी का काम करती है। जिस कारण वह खर्चा देने में सक्षम नहीं है। उसने आवेदन के माध्यम से गुहार लगाई है कि उसके बेटे की खोजबीन कर पुलिस जल्द से जल्द उसे ढूंढ निकाले।

बच्चे का कुछ पता नहीं चला
शिवानी ने बताया कि, उसने कल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की। तब वहां से थाना में फोन करते हुए उसे जूटमिल थाना भेजा गया, लेकिन बच्चे का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। उसने बताया कि आज भी वह जूटमिल थाना जाएगी।

कोई खर्चा की मांग नहीं की गई
इस संबंध में जूट मिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी ने बच्चे की तलाश के नाम पर कोई पैसा नहीं मांगा है। पुलिस लगातार ऑपरेशन मुस्कान के तहत दूसरे राज्यों से खोए बच्चों को वापस लाकर उनके परिजनों से मिलवा रही है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम अभी भी दूसरे राज्यों में गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए गई है।