Federation strike postponed : आश्वासन के बाद छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का आंदोलन समाप्त

Federation strike postponed :

 Federation strike postponed : आश्वासन के बाद छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का आंदोलन समाप्त

 Federation strike postponed : भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर कर्मचारी फेडरेशन संघ द्वारा शुक्रवार शाम को जनप्रतिनिधी व मुख्य सचिव के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित कर दिया गया।

आंदोलन में न्यायालय कर्मचारी भी शामिल रहे। आंदोलन के दौरान पूरे प्रदेश के पढ़ाई के साथ ही पूरी तरह शासकीय कार्य प्रभावित रहा। आंदोलन में 106 संगठनों ने एकजुटता दिखाई।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

टीएस ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा विगत 30 मई से यह आंदोलन चरणबद्व रूप से प्रारंभ था,जो आज समाप्त नही बल्कि स्थगित हुआ है। भानुप्रतापपुर एक ऐसा मंच है जहा पर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया गया।

हड़ताल के दौरान कवरेज करने वाले मीडिया साथी, व नगरपंचायत के सफाई कर्मचारियों को सम्मान किया गया।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की हड़ताल हुई खत्म, इन तीन मांगों को लेकर बनी सहमति। विगत 22 अगस्त से यह कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर थे.

जिसके बाद लंबी बातचीत का दौर चला सीएम ने उनसे काम पर वापस लौटने का आग्रह भी किया और उसके बाद इस बात की चेतावनी भी दी गई कि अगर काम से वापस नहीं लौटे तो उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

Federation strike postponed : अंततः रविंद्र चौबे से हुई बातचीत के बाद यह फैसला निकल कर सामने आया है कि छत्तीसगढ़ में चल रहा कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का हड़ताल खत्म होने जा रहा। फेडरेशन कमल वर्मा ने कहा कि 4 चरणों में आंदोलन कर्मचारियों के पूरे प्रदेश में किया।

कोर कमेटी की बैठक में तय किया गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी चिंतित है. हमको बहुत दुख है आंदोलन कि कारण लोगों को परेशानी हुई.

आम लोगों को दिक्कत हुई उसके लिए पदाधिकारियों क्षमा भी मांगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील को फेडरेशन के कर्मचारियों ने स्वीकारा किया। कर्मचारी अधिकारी के आवश्यक होगा उस पर निर्णय लिया जाएगा।

कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल खत्म करने का निर्णय कोर कमिटी की बैठक में लिया गया है. वहीं इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे के निवास में मंत्री की उपस्थिति में प्रेस वार्ता के ज़रिए शासकीय अधिकारियों ने जानकारी दी.मंत्री चौबे ने कहा की कल सभी प्रांत अध्यक्षो के साथ 5 घंटे बैठक चली.

सभी ने तय किया है कि लड़ाई आगे जारी रहेगी. मुख्य सचिव से भी चर्चा की गई है. आज कोर कमेटी की बैठक में तय किया गया की आंदोलन को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाए।उन्होने आगे बताया की लगातार आंदोलन से शासकीय कार्य बाधित हो रहे थे.

कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने सभी शासकीय कर्मचारियों का आभार प्रकट किया, और कहा की आज आंदोलन का स्थगन हुआ है. आने वाले समय मे सभी शासकीय कर्मचारियों के हित मे फैसले किये जायेंगे।

CG Sport news today : राज्य स्तरीय खेलों के लिए ब्लॉक स्तर पर बालक बालिकाओ का चयन


Federation strike postponed : मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सभी शासकीय कर्मचारियों के साथ है। वहीं इन तीन मांगो को लेकर शासकीय कर्मचारियों की बनी सहमति.जो 6 % DA सरकार ने बढ़या है उस 1 साल के एरियर्स की राशि को जीपी एफ के खाते मे डाल दिया जाए. दिवाली के पूर्व जो शेष महँगाई भत्ता है उसे दिवाली के पहले जारी किया जाए. HRA के लिए कमेटी का गठन किया जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU