federation कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 34% मांग को लेकर हड़ताल
federation सक्ती। जिला छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी federation के द्वारा अधिकारी कर्मचारी संघ के द्वारा एक दिवसीय कलम बंद मशाल उठा के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया !
जिसमें जिला संयोजक राधेलाल भारद्वाज ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन कर्मचारियों की जायज मांगों को नजर अंदाज कर रही है।
federation जबकि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को पूरा महंगाई भत्ता दे रही है परंतु प्रदेश सरकार के द्वारा हम कर्मचारियों को 34% माई भत्ता नहीं दे रही है और हमें आज महंगाई भत्ता एवं गृह भत्ता के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है ।

महंगाई भत्ता वेतन का एक हिस्सा है और महंगाई भत्ता केवल इतना ही दिया जाता है जितना बाजार में महंगाई बढ़ती है ।महंगाई भत्ता पाना प्रत्येक कर्मचारी का मौलिक अधिकार है इस अधिकार का हनन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार किया जा रहा है ।

इसके खिलाफ संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है। शासन द्वारा अपने प्रदेश के समस्त अधिकारी कर्मचारीयों को तीन तरह की महंगाई भत्ता दिया जा रहा है ।
ALSO READ : 2022 : auditorium दुर्ग जिले में Model बनेगा भिलाई-3 के आत्मानंद स्कूल का आडिटोरियम -: चैतन्य बघेल
federation भोला शंकर तिवारी ने कहा कि शासन के द्वारा जिस प्रकार से अधिकारी कर्मचारियों को नजरअंदाज कर रहा है आपको मैं बता दूं कि जब जब अधिकारी कर्मचारियों को जिस सरकार ने नजरअंदाज किया है उसकी कुर्सी चली गई है अगर हम अधिकारी कर्मचारियों की मांग शीघ्र पूर्ण नहीं होगी तो हम सभी संगठनों के द्वारा प्रदेश, जिला, तहसील स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा शासन को हमारी बात को मानना ही पड़ेगा अगर शासन हम अधिकारी कर्मचारियों को नजरअंदाज करेगी तो इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में उसे भोगना पड़ेगा विकास चौबे ने कहा कि आप सब की एकजुटता से हम शासन को बाध्य करेंगे कि वह हमारे मौलिक अधिकार केंद्र के समान 34% मंगाई भत्ता व गृह भत्ता के लिए अतिशीघ्र आदेश जारी करें ।
हमें पूरा विश्वास है कि आप सबकी एकजुटता से हम अपने उद्देश्य में सफल होंगे। इस कलम बंद मशाल उठा रैली में नवीन जिला सक्ती के समस्त कर्मचारी अधिकारीगण के द्वारा धरना प्रदर्शन पश्चात रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार शिव कुमार डनसेना को सौंपा ज्ञापन रैली एवं धरना प्रदर्शन में जिला ईकाई के संरक्षक रमेश तिवारी, विजय बहादुर सिंह, भोला शंकर तिवारी जिला संयोजक सक्ति राधे लाल भारद्वाज, तहसील संयोजक सक्ति राधेश्याम साहू, अशोक कुमार पटले, सत्यनारायण राठौर, ए एस सैयद, यशवंत राज सिंह मंडलेकर, अरुण कुमार पटेल, कमलेश्वर कुमार देवांगन, जय देवांगन, जितेंद्र कुमार साहू, शंकर केवट, टीकाराम सारथी, राजकुमार पटेल, बीरबल प्रसाद सोनवानी, हरिशंकर सिदार, महेंद्र चंद्रा, गजेंद्र भोसले, श्याम कुमार राठौर, गौरी शंकर चौधरी, सिकंदर सिंह खूटे, उदय सिंह सिदार, चंद्र प्रकाश तिवारी, विकास कुमार चौबे, खेलन खूंट, पीयूष पांडे, ज्ञानेंद्र राय महर्षि, अनिल कुमार नवरंग, यू आर पटेल, पिल लाल पटेल, डीसी देवांगन, रामगोपाल थवाईत, जलेश्वर पटेल, सतराम रात्रे योगेश महेश, राजू कुमार बंजारे, शांति लाल यादव, खगेश्वर कुमार पटेल, अशोक कुमार राठौर, मंच संचालन राधे लाल भारद्वाज व्दारा किया गया लगभग 73संगठन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण भारी संख्या में उपस्थित रहे।
शासन को हमारी बात को मानना ही पड़ेगा अगर शासन हम अधिकारी कर्मचारियों को नजरअंदाज करेगी तो इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में उसे भोगना पड़ेगा विकास चौबे ने कहा कि आप सब की एकजुटता से हम शासन को बाध्य करेंगे कि वह हमारे मौलिक अधिकार केंद्र के समान 34% मंगाई भत्ता व गृह भत्ता के लिए अतिशीघ्र आदेश जारी करें ।
शासन को हमारी बात को मानना ही पड़ेगा अगर शासन हम अधिकारी कर्मचारियों को नजरअंदाज करेगी तो इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में उसे भोगना पड़ेगा विकास चौबे ने कहा कि आप सब की एकजुटता से हम शासन को बाध्य करेंगे !