2022 : auditorium दुर्ग जिले में Model बनेगा भिलाई-3 के आत्मानंद स्कूल का आडिटोरियम -: चैतन्य बघेल

2022 : auditorium

रमेश गुप्ता

auditorium मुख्यमंत्री के सुपुत्र ने महापौर की मौजूदगी में श्रीफल तोड़कर किया कार्य शुभारंभ

auditorium भिलाई-3 .. स्वामी आत्मानंद जनता उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल Bhilai-3 में भव्य आडिटोरियम निर्माण का काम शुरू हो गया है।‌ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल ने आज महापौर निर्मल कोसरे की मौजूदगी में श्रीफल तोड़कर कार्य शुभारंभ किया। इस दौरान चैतन्य बघेल ने कहा कि यह आडिटोरियम दुर्ग जिले में मॉडल बनेगा। उन्होंने शाला भवन का अवलोकन कर छात्र – छात्राओं को बेहतर पढ़ाई के माध्यम से क्षेत्र का नाम रौशन करने की प्रेरणा दी।

auditorium भिलाई – चरोदा नगर निगम द्वारा भिलाई-3 के स्वामी आत्मानंद जनता उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 1 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से भव्य आडिटोरियम का निर्माण शुरू कर दिया गया है।‌ बुधवार को मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल ने पूजा अर्चना के साथ श्रीफल तोड़कर इसका कार्य प्रारंभ कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर, महापौर निर्मल कोसरे और निगम सभापति कृष्णा चंद्राकर सहित एमआईसी सदस्य और पार्षदगण उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य मीरा अनिल कुमार ने किया।

auditorium शाला भवन का अवलोकन कर छात्र – छात्राओं को दी क्षेत्र का नाम रौशन करने की प्रेरणा

auditorium इस अवसर पर मुख्य अतिथि चैतन्य बघेल ने शाला भवन का अवलोकन किया और प्रत्येक कक्ष में जाकर अध्ययनरत छात्र – छात्राओं से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेमिसाल काम कर रही है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होंने बच्चों को अच्छी पढ़ाई करते हुए भिलाई – चरोदा का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया।
महापौर निर्मल कोसरे ने बताया कि निर्माणाधीन आडिटोरियम पूरी तरह से वातानुकूलित होगा। इसमें एक साथ लगभग चार सौ लोगों की बैठक क्षमता रहेगी। आडिटोरियम के बन जाने से शैक्षणिक सेमीनार सहित अन्य आयोजनों को संपन्न कराने एक सर्वसुविधायुक्त जगह उपलब्ध हो जाएगी।

also read : https://jandhara24.com/news/103677/on-the-tour-of-manendragarh-assembly-constituency-these-works-were-flagged-off-with-the-worship-of-cm-baghel/
auditorium इस अवसर पर निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर, प्राचार्य मीरा अनिल कुमार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, एमआईसी सदस्य मोहन साहू, एस. वेंकट रमना, देव कुमारी भलावी, संतोषी निषाद, एम. जॉनी, पार्षद टेनेन्द्र ठाकरे, डे साहब वर्मा, भूपेंद्र वर्मा, सुषमा चन्द्राकर, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री पप्पू चन्द्राकर, महिला कांग्रेस नेत्री दुलारी वर्मा, कुमुद मढ़रिया, बिटावन वर्मा, बीएन राजू, नौशाद सिद्दीकी, आशीष वर्मा, संतोष मंडपे, इंद्रजीत यादव, युवराज कश्यप, मिलिंद दानी, मधु स्वर्णकार, डॉली वर्मा, रीना वर्मा, लोकल सिन्हा, लक्ष्मी नरसिम्हा आदि उपस्थित थे।

also read : 2022, शॉर्ट ड्रेस में Mouni Roy ने पति के साथ Romantic पल, देखें ये खूबसूरत फोटोज
महापौर के प्रयास से सौ बैंच उपलब्ध

Bhilai-3 महापौर निर्मल कोसरे के प्रयास से छात्र – छात्राओं की बैठक व्यवस्था हेतु सौ नग कुर्सी सहित बैंच उपलब्ध कराया गया। महापौर श्री कोसरे ने पिछले दिनों प्रवेश के लिए लॉटरी सिस्टम आयोजित किए जाने की प्रक्रिया में भाग लेने के बाद अपने प्रयास से सौ नग कुर्सी सहित बैंच उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। उसी घोषणा को आज पूरा किया गया। इसके लिए शाला परिवार की ओर से महापौर का आभार जताया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU