Federation : अधिकारी कर्मचारियों में तीसरे और चौथे दिन भरपूर जोश और सरकार के प्रति देखा गया आक्रोश 

Federation :

Federation : अधिकारी कर्मचारियों में तीसरे और चौथे दिन भरपूर जोश और सरकार के प्रति देखा गया आक्रोश 

Federation :
Federation : अधिकारी कर्मचारियों में तीसरे और चौथे दिन भरपूर जोश और सरकार के प्रति देखा गया आक्रोश

Federation : चारामा . कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर अपनी 02 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे विकासखंड के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारीयो में तीसरे और चौथे दिन भरपूर जोश और सरकार के प्रति आक्रोश देखा गया ।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Federation : कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की 2 सूत्रीय मांगों जिसमें 34% महंगाई भत्ता केंद्र के समान एवं सातवें वेतनमान पर गृह भाडा भत्ता के लिए हड़ताल के तीसरे दिन काफी भीड़ देखी गई, लगभग सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी आंदोलन में शामिल रहे।

Federation : आंदोलन के चलते ब्लाक के सभी कार्यालय लगभग बंद रहे , स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित है विदित हो कि वर्तमान समय में प्राइमरी और मिडिल दोनों स्कूलों में प्रतिमाह मासिक टेस्ट लिया जाना है, लेकिन हड़ताल के चलते कई स्कूलों में शिक्षकों के नहीं होने से या मंथली टेस्ट तो दूर स्कूल भी नहीं लग पा रहा है !

Federation :
Federation : अधिकारी कर्मचारियों में तीसरे और चौथे दिन भरपूर जोश और सरकार के प्रति देखा गया आक्रोश

कई प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में सिर्फ मध्यान्ह भोजन खिलाकर बच्चों को छोड़ा जा रहा है, तो कई हाई स्कूलों को सिर्फ एक शिक्षक या फिर भृत्य संचालित कर रहे हैं।

Federation : बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है,वही सभी संगठनों और विभागीय संघ की ओर से अपने अपने कर्मचारियों को हड़ताल में उपस्थित होने की अपील की गई थी, जिसके चलते और आने वाले दिनों में और अधिक भीड़ बढ़ने की बात कर्मचारियों ने कही।

वही धरने के तीसरे दिन आंदोलन में विपलव कुमार डे बी ई ओ बड़ेराजपुर ,कन्हैया सिंग ठाकुर अध्यक्ष पेंशनर संघ चारामा, हीरालाल साहू कोषाध्यक्ष पेंशनर संघ ,मोहमद इशराफ खान ,हड़ताल स्थल पर पहुंचे और कर्मचारियों में जोश भरते हुए कहा कि महंगाई भत्ता उनका मौलिक अधिकार है, लेकिन इस छोटी सी जायज मांग के लिए बड़ा आंदोलन करना पड़ रहा है, जो हमारे इतिहास में पहली बार हो रहा है ।

Federation :
Federation : अधिकारी कर्मचारियों में तीसरे और चौथे दिन भरपूर जोश और सरकार के प्रति देखा गया आक्रोश

आंदोलन ब्लाक के कर्मचारी अधिकारी पदाधिकारी गण के संयोजक भानुराम गावड़े, तहसीलदार एच आर नायक, खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे , सदस्य जोहर ठाकुर, तरुण देवदास कृष्ण कुमार गंजीर, उदय राम देवांगन, भानु शंकर नागराज, अशोक गोटे ,शंभू राम साहू, सरिता निर्मलकर ,संगीता ठाकुर, कांतेश्वरी त्रेता, रुकमणी साहू प्रेमप्रकाश साहू, धनाराम नागराज, विजय राय ,विशेष कांगे, अजीत कवर, चंद्रहास सिन्हा, लक्ष्मण सिन्हा, मनोज सिन्हा, धर्मेंद्र भुआर्य, देवेंद्र गंगासागर, सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी और प्रदेश शिक्षक संघ के सभी शिक्षक शामिल रहे।

Aam Aadmi Party : सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी के द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU