भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार बुधवार को प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भावांतर भुगतान योजना के तहत 1 लाख 52 हजार से अधिक किसानों के बैंक खातों में 253 करोड़ रुपये की राशि एक क्लिक में ट्रांसफर करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम इंदौर जिले की देपालपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित गौतमपुरा में दोपहर 1 बजे आयोजित है।
मुख्यमंत्री सुबह इंदौर पहुंचेंगे और रोड शो के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। मालवांचल क्षेत्र से आए हजारों किसान इस वितरण समारोह में शामिल होंगे। मंच से ही मुख्यमंत्री किसानों के खातों में राशि अंतरित करेंगे। इस राशि का लाभ धान, मक्का, सोयाबीन, मूंग, उड़द सहित अन्य फसलों के उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने निर्धारित समयावधि में अपनी उपज बेची थी।
डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है और यह कार्यक्रम उसी दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में कृषि मंत्री, स्थानीय जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।