महासमुंद : भाजपा की सक्रिय सदस्य व किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव से उनके आवास पर मुलाकात की
तुमगांव से महासमुंद शहर व बरोडा चौक से मचेवा तक टू लेन सड़क को फोरलेन जल्द निर्माण की मांग रखी व इससे हो रही समस्या के बारे में बताया। तुषार साहू के इस मांग को जनहित में आवश्यक मानते हुए बताया कि सड़क पर वाहनों के भारी दबाव एवं ज्यादा परिचालन को देखते हुए इस सड़क को फोरलेन बनवाने का आवश्यकता है। इस सड़क पर दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है।
तुमगांव से महासमुंद शहर व बरोडा चौक से मचेवा तक सड़क को फोर लेन करने से यातायात की दृष्टि से सुविधाजनक होगा।
किसान नेता तुषार साहू ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मिलकर फोरलेन बनाने की मांग की
21
Dec