Famous singer Anuradha Paudwal भाजपा में शामिल हुईं प्रख्यात गायिका अनुराधा पौड़वाल 

Famous singer Anuradha Paudwal

Famous singer Anuradha Paudwal भाजपा में शामिल हुईं प्रख्यात गायिका अनुराधा पौड़वाल

Famous singer Anuradha Paudwal नयी दिल्ली !   प्रख्यात गायिका अनुराधा पौड़वाल ने आज यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की।

Famous singer Anuradha Paudwal पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में भाजपा के महासचिव अरुण सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और सह प्रभारी संजय मयूख की मौजूदगी में श्रीमती पौड़वाल ने भाजपा में औपचारिक प्रवेश किया।  सिंह ने पौड़वाल को भाजपा की सदस्यता की पर्ची सौंपी, गुलदस्ता भेंट किया और अंगवस्त्र पहनाया।

इस मौके पर  अरुण सिंह ने कहा कि 50 वर्ष की संगीत यात्रा में 35 वर्षों तक केवल भक्ति संगीत के माध्यम से हर धर्मावलंबी हिन्दू के हृदय को स्पंदित करने वाली श्रीमती पौड़वाल के आज भाजपा में शामिल होने से मोदी के परिवार में वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते दस साल में काशी, केदारनाथ, उज्जैन, अयोध्या में भारत की आध्यात्मिक सांस्कृतिक विरासत को जैसे संवारा सजाया है, उससे हर देशवासी गौरवान्वित है। श्रीमती पौड़वाल प्रधानमंत्री श्री मोदी के इसी विज़न से प्रभावित हो कर भाजपा में आयीं हैं।

Korba NTPC एनटीपीसी के खिलाफ अनशन में बैठी महिलाओं की बिगड़ी तबीयत, तीन अस्पताल दाखिल

पौड़वाल ने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि वह ऐसे दल में शामिल हो रहीं हैं जिसका सनातन से गहरा नाता है। उन्हें इस बात का गर्व है कि मां गंगा की कृपा से 35 साल से उनकी गायी गंगा आरती हरिद्वार के गंगातट पर गूंजती है, उन्हीं मां गंगा के आशीर्वाद से वह सही जगह पहुंचीं हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU