शेयर बाजार में गिरावट, सेसेक्स 100 अंक फिसला, निफ्टी 25400 के नीचे, आईटी सेक्टर प्रभावित

Share Market: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर आने वाले फैसले से पहले बुधवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। इस दौरान आईटी सेक्टर के शेयरों में विशेष कमजोरी दिखाई दी।
बीएसई सेंसेक्स, जिसमें 30 प्रमुख कंपनियां शामिल हैं, 130.24 अंक गिरकर 82,949.42 अंक पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 37.75 अंक की गिरावट के साथ 25,380.80 अंक पर कारोबार कर रहा है।
इस गिरावट में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स और सन फार्मा जैसी कंपनियां सबसे अधिक प्रभावित हुईं। हालांकि, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक जैसी कुछ कंपनियों ने लाभ कमाया।

Related News