fake suicide note : फर्जी सुसाइड नोट के मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, देखिये VIDEO

fake suicide note : फर्जी सुसाइड नोट के मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

 

fake suicide note :  राजनांदगांव ! दुर्ग रोड़ में स्थिति पार्रीनाला में 24 नवंबर को एक लाश मिली थी। लाश की शिनाख्त सुरेश जोशी के नाम की गई थी।

fake suicide note : सुरेश जोशी की हत्या कर प्रकाश गोलछा ने सुरेश जोशी के नाम पर एक नकली फर्जी सुसाइड नोट बनाया गया था और ज्ञानचंद बाफना से अपना पैसा वसूलने के लिए ब्लैकमेलिंग करना चालू किया था . ब्लैकमेलिंग वाले नकली सुसाइड नोट में ज्ञानचंद बाफना को आत्महत्या के लिए मृतक सुरेश जोशी ने दोषी ठहराया था ।

fake suicide note : 25 नवंबर को पुलिस ने झूठ सुसाइड नोट और हत्या की गुत्थी को सुलझाया चार आरोपियों को पकड़ कर पुलिस ने आरोपियों को सामने लाया।आज पुलिस में फर्जी सुसाइड नोट के मुख्य आरोपी प्रकाश गोलछा को गोंदिया से पकड़ कर कोर्ट में प्रस्तुत किया !

fake suicide note :  राजनांदगांव के पार्रीनाला आईपीएस स्कूल के पास 22 नवंबर को लाश मिली थी दरअसल वह एक आत्महत्या नहीं वह एक हत्या थी। सुरेश जोशी की हत्या सोचे समझे प्लान तहत की गई हत्या थी और हत्या के बाद ब्लैकमेल करने का एक बड़ा प्लान था . दरअसल सुरेश जोशी व्यापारी ज्ञानचंद बाफना के यहां काम करता था । 21 नवंबर को आरोपी प्रकाश गोलछा ने अपने चार अन्य साथियों के साथ अपने फार्म हाउस में कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर सुरेश जोशी हत्या की थी.

fake suicide note :  ज्ञानचंद बाफना को झूठ सुसाइड नोट में फंसा कर ज्ञानचंद बाफना से ब्लैकमेलिंग कर अपना पैसा वसूलने का का प्लांन किया था.मृतक सुरेश जोशी के नकली सुसाइड नोट के माध्यम से ज्ञानचंद बाफना के साथ ब्लैकमेलिंग शुरू की । ब्लैकमेलिंग की सूचना व्यापारी ज्ञानचंद बाफना ने पुलिस को दी । 25 नवंबर को राजनांदगांव सिटी कोतवाली और साइबर ब्रांच ने मिलकर हत्या और पूरे झूठे सुसाइड नोट की गुत्थी को सुलझाया.आज सुरेश जोशी फर्जी सुसाइड नोट और हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रकाश गोलछा को पुलिस ने आज गोंदिया से गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार आरोपी प्रकाश गोलछा से पूछताछ की तो आरोपी प्रकाश ने ज्ञानचंद बाफना के साथ पुरानी रंजिश का हवाला दिया प्रकाश गोलछा ने पुलिस को बताया ज्ञानचंद बाफना ने प्रकाश गोलछा के आईपीएस स्कूल बिकने पर जमीन का पैसा लेना बाकी था।

Australia VS India ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
प्रकाश गोलछा का कहना है कि ज्ञानचंद बाफना ने आरोपी की जमीन का पैसा वापस किया. साथ ही साथ एक डेढ़ करोड़ के मकान की रजिस्ट्री में भी प्रकाश गोलछा का विवाद ज्ञानचंद बाफना और सागर चितलांगिया साथ चल रहा था. ज्ञानचंद बाफना ने प्रकाश गोलछा को जैन समाज से बहिष्कृत कराने में सबसे बड़ी भूमिका अदा की थी .

इन सब बात के चलते आरोपी प्रकाश गोलछा ने नकली सुसाइड नोट की व्यूह रचना ज्ञानचंद बाफना के विरुद्ध रची ।

आरोपी प्रकाश गोलछा ने सुरेश जोशी की हत्या कर ज्ञानचंद बाफना के नाम पर एक नकली सुसाइड नोट बनाया और ब्लैकमेलिंग के माध्यम से आरोपी अपना बकाया पैसा वसूलना चाह रहा था। इस आपराधिक प्लान में निर्दोष सुरेश जोशी जो ज्ञानचंद बाफना का कर्मचारी था वह बेवजह मारा गया !

आज रेलवे पुलिस सिटी कोतवाली और साइबर सेल ने मिलकर गोंदिया से आरोपी प्रकाश गोलछा को गिरफ्तार किया
पुलिस को आरोपी प्रकाश गोलछा के पास से हत्या में उपयोग की गई कार बरामद की साथ ही साथ आरोपी प्रकाश गोलछा द्वारा बनाया गया फर्जी सुसाइड नोट की फोटोकॉपी बरामद किया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU