Fake soldier arrested ठगी करने वाला नकली जवान गिरफ्तार

Fake soldier arrested

Fake soldier arrested ठगी करने वाला नकली जवान गिरफ्तार

 

Fake soldier arrested बलरामपुर जिले के राजपुर शहर के सबसे पॉश इलाके गांधी चौक में पिछले 3 महीने से एक संदिग्ध व्यक्ति अपना नाम बदलकर किराए के मकान में रह रहा था, आरोपी ने मकान मालिक और उसके परिवार को पूरी तरह से अपने झांसे में ले लिया था इस दौरान धीरे-धीरे करके उससे 3 लाख रुपए की ठगी भी कर लिया था, मकान मालिक को जब शक हुआ तो उसने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई और पुलिस ने जब इसकी विवेचना की तो सारा हकीकत सामने आ गया।

Collector and District Election Officer कलेक्टर और एसपी की उपस्थिति में आयोजित की गई अभ्यर्थी एवं गणना अभिकर्ताओं की बैठक

Fake soldier arrested  आरोपी का नाम मुस्ताक अंसारी है और वह झारखंड का रहने वाला है यहां वह अपना नाम शेखर दुबे रखकर रह रहा था।राजपुर में सुनील गुप्ता नाम के एक व्यवसायी के यहां वह किराए के मकान में रहता था और धीरे-धीरे पूरे परिवार को अपने झांसे में ले लिया था,वह परिवार के घर खाना पीना एवं सारे काम करता था। सुनील गुप्ता से ही पैसे लेकर उसने कुछ दिन पहले डेढ़ लाख रुपए की नई बाइक खरीदी और अन्य पैसों से घूम-घूम कर ऐसो आराम करता था। एक दिन जब सुनील गुप्ता को उसके कुछ दस्तावेज दिखे तो उसमें नाम कुछ और था जिससे उसे शक हुआ और उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने तत्काल इस मामले में एक्शन दिखाते हुए संदिग्ध व्यक्ति को सबसे पहले अपने हिरासत में लिया और जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना असली नाम और जुर्म कबूल कर लिया हालांकि उसके यहां आने का मकसद अब तक सामने नहीं आ सका है वही उसके साथ अन्य कोई और तो नहीं है इसके बारे में भी पुलिस तेजी से जांच कर रही है।

बाइट01-प्रमोद पांडेय, एस आई राजपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU