खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में छुईखदान पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो खुद को थाना प्रभारी बताकर लोगों से सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी करता था। आरोपी की वर्दी, नेमप्लेट और पुलिसिया अंदाज इतना परफेक्ट था कि पीड़ित आसानी से धोखे में आ जाते थे।
छिंदारी निवासी की शिकायत पर खुलासा
मामला तब सामने आया जब ग्राम छिंदारी निवासी सुखऊ राम नेताम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि गुप्तेश्वर तिवारी उर्फ जी.पी. पांडे ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उनके रिश्तेदार धनेश्वर नेताम को पुलिस भर्ती कराने के नाम पर 1,06,000 रुपये ठग लिए। आरोपी अक्सर खाकी और कॉम्बैट वर्दी में घूमता था तथा रौब झाड़ता था।
सायबर सेल के साथ संयुक्त कार्रवाई
शिकायत मिलते ही छुईखदान थाना प्रभारी और सायबर सेल की टीम ने आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी। योजना बनाकर घेराबंदी की गई और छुईखदान क्षेत्र से उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने बोरतालाब और मोहगांव क्षेत्र में भी इसी तरह ठगी की है।
तलाशी में उसके पास से खाकी व कॉम्बैट वर्दी, तीन स्टार फ्लैप, जी.पी. तिवारी नेमप्लेट, छत्तीसगढ़ पुलिस मोनो, बेल्ट, लेनयार्ड, मोबाइल फोन और नकदी बरामद हुई।
कोर्ट ने भेजा जेल
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर उपजेल सलोनी भेज दिया गया। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसके गिरोह में और कितने सदस्य हैं तथा अब तक कितने लोगों को ठगा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, खाकी की गरिमा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सरकारी नौकरी का लालच देने वालों की सूचना तुरंत थाने में दें।