Extraordinary Class World School एक्स्ट्राऑर्डिनरी क्लास वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया तीन दिवसीय वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव

Extraordinary Class World School

Extraordinary Class World School एक्स्ट्राऑर्डिनरी क्लास वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया तीन दिवसीय वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव

 

 

Extraordinary Class World School बलौदाबाजार !  नगर के पुराना बस स्टैंड स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एक्स्ट्राऑर्डिनरी क्लास वर्ल्ड स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत नर्सरी से आठवीं तक के छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह उमंग और जोश के साथ भाग लिया एवं शानदार प्रदर्शन किया वार्षिक खेल के प्रथम एवं द्वितीय दिवस पर बच्चों द्वारा दौड़, लंबी कूद,ऊंची कूद, खो-खो, कबड्डी , बैडमिंटन ,आदि खेलों का प्रदर्शन किया गया !

Extraordinary Class World School  अंतिम दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सभी वर्ग के छात्र छात्राओं ने नृत्य गीत ज्ञानवर्धक नाटक का मंचन एवं मंच संचालन भी किया जिसमें सोशल मिडिया पर नाटक द्वारा इसके लाभ हानि, जल संरक्षण नाटक द्वारा जल की महत्ता, पुरानी नई पीढ़ी पर नाटक द्वारा संबंधो,स्वच्छ भारत अभियान पर नाटक के मंचन कर प्रकाश डाला गया महिषासुर मर्दिनी नृत्य, रामायण पर नाटक गीत एवं नृत्य, महाभारत पर नृत्य, राजस्थानी नृत्य, छत्तीसगढ़ी पारम्परिक नृत्य वनवासी नृत्य, बेटी बचाओ अभियान पर वाद्य यंत्र गायन छोटे छोटे बच्चों द्वारा फ़िल्मी नए पुराने गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरीश यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बलौदाबाजार भाटापारा, विशिष्ट अतिथि निधि नाग (अनुविभागीय अधिकारी पुलिस),

Extraordinary Class World School  अमृत कुजुर (उप पुलिस अधीक्षक यातायात), नरेश कांगे (थाना प्रभारी यातायात), योगेश पोपट प्राचार्य डी डब्लू पी एस, जी सी दास प्राचार्य ए आई एस, योगेश जायसवाल प्राचार्य ऍम एल जी स्कूल, राजेश साहू संगीत प्रशिक्षक तथा चंद्रकांत साहू राष्ट्रीय खिलाड़ी उपस्थित रहे जिनका विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत सत्कार किया गया स्वागत भाषण विद्यालय के संस्थापक अशोक कुमार तिवारी द्वारा प्रस्तुत किया गया मुख्य अतिथि हरीश यादव ने बच्चों के कार्यक्रम में किए गए नृत्य गायन नाटक अनुशासन एवं उत्साह को देखकर उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की एवं पुराने एवं नए पीढ़ी पर किए गए नाटक को लेकर पुराने ज़माने में आने वाली चुनौतियों एवं आज के परिवेश में विभिन्न तकनीकों के नफे नुकसान के संबंध में अपनी बात रखते हुए विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों को दिए गए प्रशिक्षण एवं संस्कारों पर उनकी तारीफ की विशिष्ट अतिथि निधि नाग एवं अमृत कुजूर ने यातायात नियमों से संबंधित जानकारी बच्चों और अभिभावकों को प्रदान की विद्यालय के प्राचार्य अजय साहू ने खेल कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले सभी बच्चों एवं सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों के विषय पर प्रकाश डाला और साथ ही शिक्षकों एवं छात्रों को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया !

Dongargarh Assembly पटेवा में मानसगान आयोजन संपन्न, जपं अध्यक्ष प्रतिक्षा भंडारी हुईं शामिल

 

Extraordinary Class World School  कार्यक्रम के समापन में संचालक अभिषेक तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों का अपना बहुमूल्य समय देने एवं विद्यालय परिवार का उत्साहवर्धन करने के लिए आभार व्यक्त किया गया साथ ही सभी पालकों को अपना सहयोग एवं विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर छात्रों एवं शिक्षकों को उत्साहजनक मनमोहक एवं अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई देकर भारतीय संस्कृति परिवार समाज एवं राष्ट्रहित को ध्यान रखकर पूर्ण समर्पण एवं लगन से अपना कार्य करने के लिए प्रेरित किया इसके उपरांत मुख्य अतिथि हरीश यादव एवं विशिष्ट अतिथियों को संस्थापक अशोक कुमार तिवारी एवं विद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही अतिथियों द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को उनके कार्यो के लिए पुरष्कृत किया गया उपरोक्त अवसर पर संचालक द्वय अभिषेक तिवारी, टुकेश्वर वर्मा, प्राचार्य अजय साहू, मैनेजर सुरेश वर्मा,समस्त शिक्षकगण सपना तिवारी, काजल ध्रुव, मोनिका वर्मा, मंजुलता, राखी तिवारी, हरीश साहू, रविशंकर श्रीवास, यशवंत वैश्णव,शिवानी सिंह,अन्नपूर्णा सोनी, कोमल वर्मा, मासूम केशरवानी सहित विद्यालयीन कर्मचारी सहयोगी एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU