Dongargarh Assembly पटेवा में मानसगान आयोजन संपन्न, जपं अध्यक्ष प्रतिक्षा भंडारी हुईं शामिल

Dongargarh Assembly

Dongargarh Assembly पटेवा में मानसगान आयोजन संपन्न, जपं अध्यक्ष प्रतिक्षा भंडारी हुईं शामिल

Dongargarh Assembly राजनांदगांव। डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पटेवा में आयोजित छग स्तरीय मानस गान सम्मेलन में प्रदेशभर से आए मंडलियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कलाकारों ने भक्ति रस के माध्यम समां बांधा। आयोजन की अतिथि जनपद पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष प्रतीक्षा भंडारी ने कहा कि-इन धार्मिक आयोजनों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। आज पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव के बीच हमारी संस्कृति के संरक्षण और उसके विस्तार के लिए ये आवश्यक है। वे लोग प्रशंसा के पात्र हैं, जो ऐसे आयोजनों से जुड़कर इसे सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते।

Dongargarh Assembly प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में प्रथम हरिदर्शन मानस परिवार बरसनटोला, द्वितीय सत्यम शिवम मानस मंडली काचरी, तृतीय निकेतन मानस परिवार नेवारीखुर्द, चतुर्थी जय बजरंग मानस मंडल देवारभाठ एवं पंचम माघुर्य मानस मंडली बडेटेमरी रहे। वहीं महिला वर्ग में प्रथम सुनीर महिला मानस मंडली नहर खपरी, द्वितीय नवदुर्गा मानस मंडली बड़ेपुरदा एवं तृतीय जय कृपा निधान मानस परिवार मोहंदी रही। वहीं विशेष पुरस्कार में व्याख्यान जय भोले मानस परिवार पारागांव, गायन में स्वरधारा मानस परिवार तुलसीपुर-राजनांदगांव, तबला में श्री हरि मानस परिवार कैम्प-2, भिलाई, अनुशासन में हरिओम मानस परिवार कादुल अर्जुंदा, बेंजा में सरगम मानस परिवार मुढ़ीपार रहे।

Chhattisgarh Government कार्यालय में यौन उत्पीड़न रोकने के लिए बनने वाली स्थानीय समिति हेतु आवेदन आंमत्रित
Dongargarh Assembly  आयोजन समिति व ग्रामवासियों के तत्वावधान में यह आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। राज्य की दो दर्जन से अधिक मंडलियां इसमें शामिल हुईं। कलाकारों ने स्वरबद्ध होकर प्रभु चरित्र को सामने रखा और उससे सीख लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जनपद सदस्य डोमन दास साहू, पटेवा सरपंच मिथलेश साहू, समाजसेवी नीलकंठ साहू, प्रमोद दुबे, रवि लाल वर्मा, बहुर लाल साहू, कोमल मैथिलक्षत्री, सुभाष साहू, ग्राम समिति अध्यक्ष विजय गजपाल, पूर्व शिक्षक लखन लाल साहू, ग्राम पटेल, चतुर लाल साहू, रामायण समिति के अध्यक्ष चंद्रकांत देवांगन, सचिव सुरेश देवांगन, भोजन प्रभारी हीरा लाल, पंच श्रीमती पूर्णिमा साहू, पूर्व शिक्षक जेआर साहू, उद्घोषक रोहित निर्मलकर, रामदिल वर्मा, निर्णायक के रूप में सुखी राम, माधव शंकर साहू, नैनचंद्र देवांगन उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU