तैयारी का निरीक्षण करने पहुंचे सीतापुर विधायक
हिंगोरा सिंह –
सरगुजा। सीतापुर विधानसभा में छठ महापर्व को हर साल बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। छठ पूजा के समय पूजा करने वालों के साथ ही पूरा जन समुदाय की भीड़ छठ घाट पर पहुंच जाती है। इस बार छठ पूजा सात नवम्बर को पड़ रहा है। जिसको लेकर सीतापुर के छठ घाट पर व्यापक तैयारी शुरू कर दी गई है। पहले सीतापुर बाजार डांड के छठ घाट पर ही पूजा होती थी जिसमें काफी ज्यादा भीड़ होती थी। जिसके कारण इस बार दो जगह छठ घाट बनाया जा रहा है ।
बाजार डांड तालाब के साथ सीतापुर कॉलेज रोड झोर तालाब में भी इस बार छठ घाट बनाया जा रहा है ।ताकि पूजा करने वालों को असुविधा न हो। छठ घाट की साफ सफाई के साथ ही टेंट पंडाल, लाइट,पानी और भी अनेक सुविधाओं का व्यवस्था किया जा रहा है। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो आज सुबह छठ घाट पर हो रहे तैयारी का निरीक्षण करने पहुंचे,
उन्होंने छठ घाट का निरीक्षण करते हुए,हो रहे तैयारी का जायजा लिया और व्यापक, व्यवस्थित रूप से तैयारी करने का निर्देश दिया। उनका कहना है कि छठ पूजा करने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसका ध्यान विशेष रूप से रखा जाए रखा जाए। समुचित पार्किंग,पूजा स्थल पर लाइट,पानी एवं सारी सुविधाओं की व्यवस्था सही तरीके से करें।