असम के कोकराझार और सालाकाटी रेलवे स्टेशन के बीच देर रात एक जोरदार धमाका हुआ। जानकारी के अनुसार, विस्फोट रात करीब 10:30 बजे हुआ, जिससे रेलवे ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद दक्षिण भारत से पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई।
धमाके की सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई। प्रारंभिक जांच में अधिकारियों ने आईईडी ब्लास्ट की आशंका जताई है।
विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि रेलवे लाइन के कई टुकड़े बिखर गए। रेलवे प्रशासन ने तत्काल राहत और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ का रूट बदला गया है।
फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बम किसने और क्यों लगाया। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इस घटना के पीछे आतंकी साजिश तो नहीं। जांच पूरी होने के बाद ही इस संबंध में आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी।