Exclusive- मैं राजनीति को सेवा का माध्यम मानता हूं : गिरीश देवांगन

Exclusive- मैं राजनीति को सेवा का माध्यम मानता हूं : गिरीश देवांगन

0 आज की जनधारा से खास चर्चा

जनधारा समाचार
रायपुर। छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने आज की जनधारा से खास चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अपने कामकाज के साथ ही वर्तमान राजनीति स्थिति पर खुलकर बात की। पेश है उनसे बातचीत के कुछ अंश-
सवाल: आप लंबे समय से सार्वजनिक जीवन में हैं, राजनीति में आपका अनुभव अब तक कैसा रहा है?
जवाब: मैं राजनीति को सेवा का माध्यम मानता हूं, इसमें अपनी बात रखने का मौका मिलता है और साथियों का स्नेह भी।
सवाल: आपने पार्टी संगठन में हर स्तर पर काम किया है, खासतौर पर प्रदेश स्तर पर आपके योगदान को अहम माना जाता है।
जवाब: भूपेश बघेल ने जब पीसीसी अध्यक्ष के रूप में कमान संभाली तब उनके साथ मैं प्रदेश स्तर की राजनीति में आया महामंत्री के तौर पर काम किया। सत्ता में आने के बाद भी साथियों को पूरा समय देता हूं। उनके छोटे-बड़े सभी आयोजनों में पहुंचने की कोशिश करता हूं।

सवाल: सरकार के कामकाज से संगठन में किस तरह का माहौल है?
जवाब: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने अपने कार्यकाल में जिस तरह से काम किया उससे संगठन में बहुत उत्साह है। ये उत्साह आपको हर तरफ दिख रहा है। मैं संगठन का छोटा कार्यकर्ता हूं हमने सीएम भूपेश बघेल से यही सीखा है कि पद रहे न रहे पार्टी और देश के लिए लगातार काम करना है। राहुल गांधी से भी यही सीख मिलती है।

सवाल: आप ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़े रहे हैं, खेती किसानी को लेकर किस तरह का जुड़ाव रहा है ?
जवाब: मैं शुरू से खेती कर रहा हूं जो जुड़ा मां से होता है। वैसा ही खेत से होता है।

सवाल: कहा जाता है कि भूपेश सरकार ने ग्रामीण इलाकों की ओर ज्यादा फोकस रखा, इसे आप किस तरह देखते हैं?
जवाब: देखिए छत्तीसगढ़ गांवों का प्रदेश है। जब गांव का विकास होगा ग्रामीणों की जेब में पैसा आएगा शहर उन्नति करेगा। इस फॉर्मूला को भूपेश बघेल ने समझकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने वाली योजनाओं को लागू किया है ये कांग्रेस की और गांधीवादी विचारधार ही है। गांव उत्पादन का केन्द्र बने गांव आर्थिक रूप से मजबूत होगा तो शहर अपने आप आगे बढ़ेंगे।

सवाल: भाजपा लगातार कई मामलों पर हमलावर है और आरोप भी लगा रही है
जबाव: देखिए भाजपा का जो चरित्र रहा है, झूठ बोलने का, बरगलाने का, भ्रम पैलाने का रहा है। वहीं सामने आ रहा है। इनके 15 साल के कार्यकाल में 10 हजार करोड़ का चिटफंड घोटाला हुआ, इन चिटफंड कंपनियों के कार्यक्रमों में भाजपा नेताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। रमन सिंह, उनकी पत्नी से लकर बृजमोहन अग्रवाल जैसे बड़े नेता शामिल हुए और लोगों इस तरह ऐहसास दिलाया मानों रोजगार का अच्छा अवसर मिल गया हो। इस भ्रम और मिलीभगत से इतना बड़ा घोटाला हुआ। कांग्रेस जिन लोगों का पैसा डूबा है उसे वापस दिलाने की दिशा में काम कर रही है और अभी तक करीब 40 करोड़ रुपए वापस भी दिलाए गए हैं।

सवाल: मुख्यमंत्री के रूप में भूपेश बघेल के कार्यकाल को किस तरह देखते हैं?
जवाब: देखिए ऐसे लोग नहीं बोलते भूपेश है तो भरोसा है। वे सत्ता में हों या संगठन में हमने उनके काम को बहुत करीब से देखा है। वे जिस काम को शुरू करते हैं उसे अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लेते हैं। संघर्ष के दिनों में अगर कोई मुद्दा लेकर चले हैं तो उसे पूरा किए हैं ये उनकी खासियत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU