Excise Team : आबकारी टीम पिथौरा ने ढाबे में दबिश देकर देशी तथा विदेशी शराब समेत आरोपी को किया गिरफ्तार

Excise Team :

Excise Team :  22 पाव देशी तथा विदेशी शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

 

Excise Team :  पिथौरा !  रात्रि में मुखबिर सूचना/शिकायत के आधार पर आबकारी टीम पिथौरा द्वारा हाइवे किनारे स्थित चीनी ढाबा गड़बेड़ा में दबिश देने पर 22 पाव देशी और विदेशी शराब कीमती 2780/- जप्त किया जाकर आरोपी मुकेश पांडे के विरुद्ध धारा 34(1)(ख) आब. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर किया गयाl

उक्त कार्रवाई आबकारी वृत्त पिथौरा के प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी उत्तम बुद्ध भारद्वाज के नेतृत्व में की गई, जिसमें आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सांकरा अनिल कुमार झारिया एवं स्टॉफ हमराह रहे।

Saraipali : राजयोग द्वारा मन की शांति संभव-भगवान भाई

Excise Team :   विदित हो कि विगत दिनों सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर महासमुंद विनय कुमार लंगेह द्वारा हाईवे किनारे की होटल-ढाबों में शराब के अवैध विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई करने के सम्बन्ध में आबकारी विभाग को कड़े निर्देश दिये गये थे.

Related News