छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा कल, सख्त सुरक्षा इंतजाम

बिलासपुर में हाल ही में PWD सब-इंजीनियर परीक्षा में हाईटेक नकल पकड़े जाने के बाद छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा (ABA25) के लिए सख्त नियम लागू किए हैं। रविवार को 200 पदों के लिए राज्य के 33 जिलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

सख्त ड्रेस कोड और एंट्री नियम
परीक्षार्थियों को जूते पहनकर प्रवेश नहीं मिलेगा, केवल चप्पल पहनना अनिवार्य है। हल्के रंग के आधी बांह के कपड़े ही मान्य होंगे। सुबह 10:30 बजे के बाद एंट्री पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक रहेगा।

सुरक्षा व्यवस्था और जैमर
नकल रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं। प्रत्येक उम्मीदवार की हैंड मेटल डिटेक्टर से जांच होगी। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी महिला पुलिसकर्मी ही लेंगी। परीक्षा शुरू होने और समाप्ति के आधा घंटे के दौरान बाहर निकलना मना होगा।

प्रतिबंधित वस्तुएं
मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, बेल्ट, पर्स, गहने और काले कपड़े परीक्षा केंद्र में ले जाने पर रोक है।

जरूरी दस्तावेज
प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट से डाउनलोड कर फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस) साथ लाना अनिवार्य है।

हेल्पलाइन: 0771-2972780, 8269801982 (सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *