Excise act : अवैध शराब को लेकर आबकारी एक्ट तहत की गई बड़ी कार्यवाही

Excise act :

Excise act 17.280 लीटर अवैध शराब परिवहन करते हुये एक आरोपी गिरफ्तार आबकारी एक्ट तहत की गई वैधानिक कार्यवाही

Excise act धमतरी ! थाना मगरलोड पुलिस को मिली मुखबीर सूचना कि एक व्यक्ति इलेक्ट्रानिक मोटर सायकल क्र. सी०जी० 05 एएन 9468 से अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहा है।सूचना तस्दीक व वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ रवाना किये मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम भोथा तिरहा के पास घेरा बंदी कर आरोपी रवि कुमार रात्रे पिता मंगलू राम रात्रे उम्र 32 साल निवासी दोनर थाना अर्जुनी जिला धमतरी को पकड़कर विधिवत तलाशी उपरांत आरोपी के कब्जे से 96 पौवा देशी प्लेन शराब 17.280 लीटर कीमती 7680/- रूपये एवं इलेक्ट्रानिक स्कूटी मोटर सायकल कीमती 60000/- रूपये, कुल 67680/- रूपये जप्त किया गया।थाना मगरलोड में अपराध क्रमांक 123 / 2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा असामाजिक गतिविधियों मे संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं।

Jagdalpur : जिला खजिन संस्थान न्यास निधि शासी परिषद की बैठक

आरोपी-:रवि कुमार रात्रे पिता मंगलू राम रात्रे उम्र 32 साल निवासी दोनर थाना अर्जुनी, जिला धमतरी। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक राजेश जगत, प्रआर० जैतराम जोगी,विरेन्द्र चंद्राकर आर० नवरतन टंडन, विमल कुमार पटेल, कमल घृतलहरे का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU