SIP को पछाड़ रहा ETF, जुलाई में 4,476 करोड़ का निवेश, Gold ETF में गिरावट

नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में बैंक, FD और सरकारी योजनाओं से पैसा निकालकर लोग तेजी से शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड की ओर रुख कर रहे हैं। जहां SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश हर महीने नए रिकॉर्ड बना रहा है, वहीं अब शेयर बाजार में एक और विकल्प ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) निवेशकों को अपनी ओर खींच रहा है।

AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, गोल्ड ETF को छोड़कर जुलाई 2025 में ETF में 4,476 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो जून के 844 करोड़ रुपये की तुलना में कई गुना अधिक है। यह वृद्धि SIP निवेश की रफ्तार से भी तेज है। वहीं जुलाई में Gold ETF में निवेश घटकर 1,256 करोड़ रुपये रह गया, जो जून के 2,080.9 करोड़ रुपये से कम है।

SIP की बात करें तो जुलाई 2025 में SIP निवेश 28,464 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो जून के 27,269 करोड़ रुपये से अधिक है। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM जुलाई में 75.36 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, जिसमें साल-दर-साल 16% की वृद्धि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *