ESIC Hospital : प्रेस काउंसिल ने स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल को सौंपे ज्ञापन
ESIC Hospital : बैकुण्ठपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मिलकर कमचार्री राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) का हॉस्पिटल सरगुजा संभाग में खोलने की मांग रखी गई है। प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के पदाधिकारियों से चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल द्वारा सकारात्मक आश्वासन भी दिया गया है।
विदित हो कि लंबे अरसे बाद भी संभाग में एक भी हास्पिटल ईएसआईसी का नहीं है, जिससे हजारों की संख्या में यहां के कर्मचारी प्रभावित होते हैं, उन्हें इलाज के लिए रायपुर, बिलासपुर एवं कोरबा, रायगढ़ जिले के अस्पतालों जाना पड़ता है। अध्यक्ष प्रवीन्द सिंह ने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम का हास्टिल सरगुजा संभाग में खुल जाने से संभाग के विभिन्न जिले में कार्यरत कर्मियों एवं उनके परिजन को अपने ही संभाग में चिकित्सा की सुविधा मिल जाएगी।
अब तक सरगुजा संभाग में कर्मचारी राज्य बीमा निगम का हास्पिटल नहीं होने के कारण मजबूरी में कर्मियों को बिलासपुर, कोरबा तथा राजधानी रायपुर जाना पड़ता है, इसके लिए कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। पे्रस काउंसिल के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि ईएसआईसी का हास्पिटल जल्द सरगुजा संभाग में खोलने की पहल की जाए साथ बताया कि अंबिकापुर में कम से कम एक निजी अस्पताल को उक्त कर्मियों के इलाज के लिए अनुबंध किया जाना चाहिए, जिससे कि कर्मियों को दूर शहर में उपचार के लिए जाना न पड़े।
Diwali gift : दशहरे से पहले एसईसीएल ने दिया कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा
ESIC Hospital : ज्ञापन सौंपने के दौरान पे्रस काउंसिल आॅफ कोरिया के अध्यक्ष प्रवीन्द सिंह, संरक्षक चंद्रकांत पारगीर, महासचिव योगेश चंद्रा, अमित पाण्डेय के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।