ग्वालियर। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने ग्वालियर नगर निगम के चार अधिकारियों और एक व्यवसायी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि इन लोगों ने सुलभ शौचालय में विज्ञापन मामले में नगर निगम के राजस्व को 54 लाख रुपये का नुकसान पहुँचाया।
कार्रवाई के तहत एफआईआर में शामिल अधिकारी हैं: अपर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव, अपर आयुक्त देवेंद्र पालिया, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा और उपायुक्त सुनील सिंह चौहान। पांचवें आरोपी दीपक एडवरटाइजिंग कंपनी के संचालक हैं।
EOW ने बताया कि यह कार्रवाई नगर निगम के वित्तीय हितों की रक्षा और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई है। जांच अभी जारी है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।