Environment Day पर्यावरण दिवस के अवसर पर आम जनता को जागरूक करने लगाए गए जगह-जगह स्टाल

Environment Day

Environment Day सक्ती !   अडभार में ओजी पीटी एल इंण्डिग्रिटेड लिमिटेड की ओर से चलने वाले पर्यावरण दिवस के अवसर पर आम जनता को जागरूक करने के लिए जगह-जगह स्टाल लगाए गए और और आम जनता को पर्यावरण के विषय में जागरूकता लाते हुए राह में आने जाने वाले व्यक्तियों को पौधा वितरण कर प्रोजेक्ट मैनेजर अकिंत अग्रवाल ने पर्यावरण के संदेश दिए उनके द्वारा कहा हर व्यक्ति को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए और हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में एक वृक्ष जरुर लगाएं ताकि आने वाले दिनों में पर्यावरण बना रहे और आज जिस प्रकार से दिन-प्रतिदिन तापमान बढ़ रहा है !

Bihar Police : बिहार पुलिस में निकली बंफर भर्ती, 20 जून से करें आवेदन

Environment Day यह सब कुछ नहीं होने के कारण ही हो रहा है का संदेश देते हुए उन्होंने जगह-जगह चौक चौराहे पर आने जाने वाले सभी व्यक्तियों को पौधा वितरण किए नगर पंचायत अडभार में इंण्डिग्रिट प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित अग्रवाल लाइन मैनेजर अतीश दास स्टेशन मास्टर तपन राय सेफ्टी इंजीनियर योगेश प्रसाद शर्मा प्रोजेक्ट इंजीनियर आलोक कुमार ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया पर्यावरण कार्यक्रम में ओजी पीटी एल 765 केवी जेआर लाईन प्रोजेक्ट के सभी कर्मचारी सहित आम नागरिक इस पर्यावरण संदेश में शामिल हुए !

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU