Metalmines Workers Union : इंटक स्थापना एवं मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Metalmines Workers Union :

दुर्जन सिंह

 

Metalmines Workers Union :  मेटलमाइन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा इंटक स्थापना एवं मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

 

 

 

Metalmines Workers Union :  बचेली / किरंदुल !   मेटलमाइन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा 3 मई 2024 को बस स्टैंड चौक में सचिव ए.के. सिंह के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस एवं इंटक स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जयस्तम्भ चौंक, किरंदुल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देवेंद्र साहू, कीर्तनीया राणा, रीमा दिवाकर की टीम द्वारा प्रस्तुत राजगीत “अरपा पैरी के धार” की शानदार प्रस्तुति के साथ किया गया।

 

एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पदमनाभ नाईक, महाप्रबंधक (उत्पादन) आर. राजाकुमार, महाप्रबंधक (विद्युत) सेवायें एन. सुब्रमण्यन, महाप्रबंधक (कार्मिक) एस. चटर्जी, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) बी.के. माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) मनीष तोपनो, समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, किरंदुल थाना प्रभारी प्रहलाद साहू, एसकेएमएस के अध्यक्ष देवरायलु, सचिव राजेश संधू, कार्यकारी अध्यक्ष रोशन मिश्रा, श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष आजाद सक्सेना, राजेन्द्र सक्सेना, रामकृष्ण बैरागी, अरुण शर्मा, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता, बैलाडीला व्यापारी संघ के अध्यक्ष मंजू छालीवाल तथा इंटक यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा एनएमडीसी से सेवानिवृत्त हुए लगभग 150 वरिष्ठ नागरिकों पर पुष्पवर्षा, टोपी, गमछा एवं कलम भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

South Indian films : 17 मई से डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगी बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्‍लड

 

 

Metalmines Workers Union : उपस्थित गणमान्य एवं नगरपरिवार के लिए शीतल पेय एवं मिष्ठान की व्यवस्था की गई थी। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल के सचिव ए के सिंह के कुशल नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियो एवं सदस्यों के सहयोग से यह वृहद कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें नगरपरिवार, पुलिस प्रशासन एवं पत्रकार बंधुओं का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। बी एल तारम एवं दिनेश साहू द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU