Energy Conservation ’ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता’ विषय पर आयोजित होगी प्रतियोगिता

Energy Conservation

Energy Conservation विद्यार्थी 15 दिसम्बर तक कर सकते हैं स्कूल से सम्पर्क

Energy Conservation धमतरी ! देश में ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 2022 का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकारी और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इससे बच्चों और अभिभावकों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढे़ और जिले के तहत स्कूलों के विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित किया जा सके।

Energy Conservation जिला स्तरीय ’ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता’ संबंधी चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिमा आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप ’ए’ में कक्षा पांचवीं से आठवीं और ग्रुप बी में कक्षा नवमी से बारहवीं तक के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। चित्रकला प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम पांच हजार, द्वितीय तीन हजार, तृतीय दो हजार रूपये पुरस्कार और प्रमाण पत्र मिलेगा। इसी तरह स्लोगन में प्रथम तीन हजार रूपये, द्वितीय दो हजार रूपये और तृतीय एक हजार रूपये पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

Energy Conservation प्रतियोगिता का विषय ’ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता’ होगा, एक छात्र चित्रकारी या स्लोगन अथवा दोनों में भाग लेने हेतु पात्र होंगे। चित्रकारी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को ए3/ए4 आकार की शीट में प्रतियोगिता के विषय पर आधारित अपनी कल्पना को चित्रित करना अनिवार्य होगा। विद्यार्थियों को चित्रकला सामग्री जैसे पेंसिल, रंगीन पेंसिल, क्रेयॉन, ऑयल पेस्टल्स अथवा पानी के रंगों का उपयोग करना होगा।

Energy Conservation शीट के अंत में विद्यार्थी अपना नाम, कक्षा, स्कूल का नाम अवश्य लिखेंगे। स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतियोगिता के विषय पर आधारित अधिकतम दो स्लोगन स्कैच पेन से लिखना होगा और अंत में विद्यार्थी अपना नाम, कक्षा और स्कूल का नाम जरूर लिखें। स्कूल स्तर पर चित्रकारी और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।

स्कूल स्तर पर चयनि तीन सर्वश्रेष्ठ चित्रकारी एवं स्लोगन को जिला स्तर केड माध्यम से संकलित कर प्रत्येक ग्रुप को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चित्रकारी और स्लोगन का चयन किया जाएगा। चित्रकारी एवं स्लोगन के प्रतिभागियों को मूल्यांकन करने के लिए जिला स्तर पर तीन सदस्यों की कमेटी का गठन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थी 15 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से अपने स्कूल से सम्पर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 98279-57560 अथवा 80858-98741 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU