Energy and water conservation : ऊर्जा एवं जल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला

Energy and water conservation :

अनिता गर्ग

Energy and water conservation  सह कृषक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Energy and water conservation  रायगढ़ ! कृषि विज्ञान केन्द्र रायगढ़ में बीईई एवं क्रेडा के सौजन्य से ऊर्जा एवं जल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सह कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्रेडा द्वारा कृषकों को ऊर्जा एवं जल संरक्षण के संबंध में जानकारी दी गयी।

Energy and water conservation  अक्षय ऊर्जा उपकरणों, 5 स्टार रेटिंग पम्प व अन्य उपकरणों का अधिक से अधिक उपयोग किये जाने एवं जल संरक्षण किये जाने के लिये प्रेरित किया गया।

साथ ही जिले में ऊर्जा दक्ष उपकरणों एवं ऊर्जा संरक्षण के ऊपर विभिन्न कार्य कराए जाने व विभिन्न ग्रामों में पेयजल हेतु स्थापित पावर पम्पों को भी ऊर्जा दक्ष पम्पों से बदलने के लिए पहल क्रेडा द्वारा ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम के तहत कराये जाने के लिए कहा गया।

कार्यशाला में जिले से 70 प्रगतिशील किसानों जिसमें महिला किसान, राज्य स्तरीय डॉ. खूबचंद बघेल पुरस्कार व राज्यपाल से सम्मानित किसानों ने भाग लेकर ऊर्जा एवं जल संरक्षण के संबंध में जानकारियां प्राप्त की।

Energy and water conservation  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप के कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ.ए.के.सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के.स्वर्णकार, वैज्ञानिक के.डी.महंत, वैज्ञानिक के.के.पैंकरा, उपसंचालक कृषि  राठौर, क्रेडा के कार्यपालन अभियंता आर.के.वर्मा, रोटोसॉल कंपनी के सर्विस इंजीनियर विजय प्रधान, स्मार्ट ग्रिड के चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर सतीष घोसले, विद्युत विभाग के उप अभियंता महेश्वर पटेल एवं क्रेडा के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में क्रेडा के जिला प्रभारी रंजीत कुमार यादव के द्वारा सभी कृषकों एवं आगुन्तकों का आभार व्यक्त करते हुये ऊर्जा एवं जल संरक्षण पर पर्यावरण रक्षित करने सभी किसानों एवं आगन्तुकों को एक-एक आम का पौधे रोपित करने प्रदान किये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU