रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के गोलापल्ली क्षेत्र के जंगलों में गुरुवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए।
सूत्रों के अनुसार, इलाके में माओवादी कैडर की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जवानों को देखते ही माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में डीआरजी ने भी गोलीबारी की। दोनों पक्षों से रुक-रुक कर फायरिंग हुई।
फायरिंग रुकने के बाद सर्चिंग के दौरान तीन माओवादियों के शव बरामद हुए। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और अन्य सामग्री भी जब्त की है।
ऑपरेशन अभी जारी है और क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। आधिकारिक पुष्टि के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।