नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-28 इलाके में बुधवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स मारे गए। इन अपराधियों में सिग्मा एंड कंपनी गिरोह का सरगना रंजन पाठक भी शामिल था। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने की।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार में सक्रिय यह गिरोह दिल्ली में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है। इसी आधार पर देर रात करीब 2:20 बजे पुलिस ने रोहिणी इलाके में घेराबंदी की। संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश के दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की। करीब 15 मिनट चली मुठभेड़ के बाद चारों अपराधी ढेर हो गए।
मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और एक लग्जरी कार बरामद की है। मृत अपराधियों की पहचान रंजन पाठक, बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी, मनीष पाठक और अमन ठाकुर के रूप में हुई है। रंजन पाठक इस गिरोह का मुख्य सरगना था, जिस पर हत्या, लूट और रंगदारी के कई मामले दर्ज थे।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि सिग्मा एंड कंपनी गिरोह बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में सक्रिय था और बीते कुछ महीनों से दिल्ली-एनसीआर में छिपकर वारदात की योजना बना रहा था। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं और मामले की जांच जारी है।