salary आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की मांगों को आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन

salary

salary छत्तीसगढ़ के सभी कलेक्टर अपने द्वारा तय किये न्यूनतम वेतन दर

 

salary जगदलपुर।आम आदमी पार्टी जिला इकाई द्वारा आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका के समस्त मांगो को धरने स्थल में पहुँच कर समर्थन दिया गया।

जिसकी जानकारी प्रेस नोट जारी करके बस्तर जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने मीडिया को दी।

गौरतलब हो कि जगदलपुर के मंडी प्रांगण में बस्तर संभाग के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका का नियमितीकरण ,बीमा लाभ और कलेक्टर दर पर वेतनमान देने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया।जिसका समर्थन करने आम आदमी पार्टी की जिला इकाई तरुणा साबे बेदरकर के नेतृत्व में पहुँची।

लागू करवाने में फेल 

salary आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए तरुणा ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ सरकार बनी है तब से ही अपनी नियमितीकरण और वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन रमन सिंह की भाजपा सरकार और नियमितीकरण के झूठे आश्वासन देकर आई कांग्रेस सरकार ने अबतक इनको ठगा है और आर्थिक शोषण किया है।

salary तरुणा ने आगे कहा कि 20 से 25 साल नौकरी करने के बावजूद और दूसरे कर्मचारियों की तरह 8 घण्टे सेवा देने के बाद भी आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 6500 और सहायिका का 3250 मात्र रुपये ही वेतनमान है।

जो कि श्रम कानून के न्यूनतम वेतनमान का उलंधन है।

salary आगे तरुणा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी जिले के कलेक्टर अपने द्वारा तय किये दर को अपने जिले में लागू करवाने में असमर्थ है।

also read :farmer जिला प्रशासन के उदासीनता से आवारा मवेशी से किसान परेशान

जबकि अरविंद केजरीवाल के दिल्ली सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 22000 रुपये नही बढ़ाया अपितु सभी को नियमित कर्मचारियों का दर्जा भी दिया है।

salary विधानसभा अध्यक्ष शुभम सिंह ने कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार ने इनको कर्मचारी घोषित करते हुए वेतन भी बढ़ाया है।

छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही इन बहनों को नियमित किया जाएगा।

तबतक इनकी समस्त मांगो को समर्थन करते हुए आम आदमी पार्टी इनके साथ खड़ी है और इनकी मांगो को पूरा करवाने हेतु धरना आंदोलन उग्र प्रदर्शन आदि इनके साथ मिल कर करेगी।

also read : https://jandhara24.com/news/105027/chief-minister-eknath-shindes-wife-plays-drums-to-welcome-him-at-home-watch-video/

समर्थन देने के दौरान जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के साथ विधानसभा अध्यक्ष शुभम सिंह,उपाध्यक्ष फूलमति कुड़ियाम, सोशल मीडिया अध्यक्ष धीरज जैन,चांद राव,शिवा स्वर्णकार,श्यामलाल सोनी ,दीपक निषाद के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU