railway सम्बलपुर रेल मंडल के टिटलागढ़-सीकीर सेक्शन में दूसरी लाइन…..

railway रायपुर। ईस्ट कोस्ट रेलवे, सम्बलपुर रेल मंडल के टिटलागढ़-सीकीर सेक्शन में दूसरी लाइन एवं टिटलागढ़- केसिंगा सेक्शन मे तीसरी लाइन का कार्य किया जाएगा ।
Rail इसके फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है :-
परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाड़ियां :-
railway (1) दिनांक 15 जुलाई, 2022 को पूरी से चलने वाली 20857 पूरी – साईं नगर शिरडी संबलपुर टिटलागढ़ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सम्बलपुर-ईब –बिलासपुर- रायपुर होकर जाएगी।
री-शेड्यूल्ड होने वाली गाड़ियां
(1) गाड़ी संख्या 18573 विशाखापट्टनम -भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 07 एवं 14 जुलाई 2022 को अपने निर्धारित समय 5:25 बजे के स्थान पर 3 घंटे 30 मिनिट रीशेड्यूल होकर विशाखापट्टनम से सुबह 8:55 पर रवाना की जाएगी
also read : salary आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की मांगों को आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता हैं।
also read : https://jandhara24.com/news/105050/kgf-in-bhojpuri/