farmer जिला प्रशासन के उदासीनता से आवारा मवेशी से किसान परेशान

farmer

चंद्र प्रकाश साहू

farmer मवेशी कर रहे फसल तबाह

farmer सुरजपुर। सीएम भूपेश बघेल ने खेती किसानी को देख कर समस्त ग्रामों में रोका छेका अभियान चलाने के निर्देश दिए है।

जिसके बाद भी जिला मुख्यालय सहित समस्त विकास खण्ड के ग्रामों में मवेशी खुलेआम घूम फिर रहे है। बल्कि किसानों के फसलों को तबाह कर रहे है।

farmer  गौरतलब है कि सीएम  बघेल की महत्वाकांक्षी योजना गोठान में मवेशियों को रखने की सोच है ताकि मवेशियों के मल से निकलने गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाकर गोठान समूह आर्थिक लाभ कमा सकती है।

farmer जिसके बाद भी जिले के अफसरों ने अब तक आवारा मवेशियों को गोठानो में भेजने के लिए सख्त आदेश नही दिया गया है।

जिस कारण ग्रामीण अपने मवेशियों को घरों में नही बांध रहे है।

बल्कि एक गाँव के मवेशियों को दूसरे गांव में भगाया जा रहा है।

ताकि मवेशियों से उनके फसलों का नुकसान ना हो। वहीँ मवेशियों के घूमने सड़को में बैठने से आय दिन सड़क दुर्घनाएं में बढ़ोतरी हो रही है।

इस ओर गौ सेवक भी कोई ठोस कदम नही उठाये है ताकि मवेशियों की सड़क दुर्घटना में मौत ना हो।

also read : system भारतीय रेलवे के 756 प्रमुख स्टेशनों पर वीडियो निगरानी प्रणाली, जानिए …..

farmer वहीँ किसानों द्वारा महंगे दामों में हाई ब्रीड बीज का खरीदी कर थरहा किये हुए है। जिसे मवेशी चट कर रहे है और किसान तबाह हो रहे है।

farmer लोकविचार की टीम ने कई किसानों से बात की इसी तर्ज पर रामानुजगर,

प्रेमनगर के किसानों से बात की तो किसानों ने बताया कि वे बैंक से ऋण लेकर खाद बीज खरीदी की है

तो वहीं कई किसानों से साहूकारों से हाई ब्रीड बीज उधार में खरीदी की है।

किसानों ने बताया कि उनके घरों से दूर खेतो में थरहा की हुई थी।

बारिश अच्छी हुई खाद की खरीदी बाजार से करके धान रोपाई के लिए तैयार था कि तभी आवारा मवेशियों ने धान के थरहा को चट कर दी है।

अब किसान पिछड़ गए है फिर बीड़ा तैयार होगा तो रोपाई करेगें।

कई किसानों ने बताया कि पिछले वर्ष भी उनके फसलों को मवेशियों में तबाह कर दिया था !

जिस कारण उनका लागत के अनुसार धान नही हुआ है।

मवेशियों को लेकर प्रशासन कोई कदम नही उठाने से नाराज है।

कई गांवों में तो किसानो ने कई मवेशियों को डंडे से मारकर घायल कर दिया है क्योंकि मवेशियों ने उनकी फसलों को खा दिया था।

सड़को में घूमने वाले मवेशियों में ज्यादातर बछिया और गाय है कुछ बूढ़े बैल भी है।

जिन्हें किसान घरों में नही बांधते है बल्कि बाहर छोड़ कर इतिश्री कर लेते है।

कई गांवों में किसान एक जुट होकर मवेशियों को बांधने के सख्त निर्देश जारी कर चुके है अगर किसी किसान का मवेशी खुले में घुमा तो जुर्माना का प्रावधान किया गया है।

जिससे मवेशी बांधे जा रहे है। वहीं कई गोठानो में मवेशियों की कमी देखी जा सकती है जिसकी पूर्ति आवारा मवेशियों से की जा सकती है।

साथ ही इन आवारा मवेशियों के गोबर से वर्मीकम्पोस्ट खाद तैयार कर लाखों की आम दनी भी गोठान की समूह कर सकती है।

किंतु जानकारी के अभाव में समूह मवेशी को गोठानो में नही रख रही हैं।

इस सम्बंध में सुरजपुर जिला पंचायत सीईओ से सम्पर्क करने की कोसीस की गई किन्तु सम्पर्क नही हो पाया है।

also read: https://jandhara24.com/web-stories/kgf-in-bhojpuri/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU