कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने किया प्रदर्शन…मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जिला सचिव कैलाश रामटेके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि प्राँताध्यक्षक कमल वर्मा जी दिनाँक 16 जुलाई 2025 को छ्ग के समस्तके माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया जिसमे बीजापुर जिला भी शामिल रहा। जिले के समस्त कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी शाम कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन फेडरेशन के जिलाध्यक्ष मो जाकिर खान एवं जिला सचिव कैलाश रामटेके के नेतृत्व मे एस डी एम बीजापुर जागेश्वर कौशल को सौंपा।

सौंपे गये माँग पत्र मे प्रमुख माँगे इस प्रकार है। केंद्र के समान दो प्रतिशत मँहगाई भत्ता एवं 2019 से देय मँहगाई भत्ते की एरीयर्श राशि दी जाये।पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जावे,चार स्तरीय पदोन्नत समयमान वेतनमान दिया जावे। वेतन विसंगति दूर किया जावे,केशलेश चिकित्सा सुविधा लागु किया जावे,अनुकंपा नियुक्ति मे दस प्रतिशत सीमा बँधन समाप्त किया जावे,अर्जित अवकाश 300 दिवस नगदीकरण दिया जावे,पूर्ण पेंशन हेतु निर्धारित नीति बनाया जावे,रिटायरमेंन्ट आयु 65 वर्ष किया जावे,समस्त अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जावे। वहीं विकास खण्ड भोपालपटनम मे ब्लाक अध्यक्ष कमल कोर्राम के नेतृत्व मे रैली एवं धरना प्रर्दशन कर ज्ञापन रीडर तहसीलदर को सौंपा गया।माँगे पूरी नही होने की स्थिति मे पुनः 22 अगस्त 2025 को सामूहिक अवकाश लेकर विकास खण्ड मुख्यालय मे धरना प्रर्दशन किया जावेगा।ज्ञापन सौंपने वालों मे फेडरेशन के कोषाध्यक्ष लोकेश रेड्डी,सह सचिव रेश्मा गोड्डे,
वन कर्मचारी संघ के सोनाधर माँझी,कश्मीर एक्का,मोहन अवलम,स्वास्थय संयोजक कर्मचारी संघ के शेख फारुख,वाहन चालक संघ से महेश देवांगन,लिपिक संघ के इलमिड़ी संतोष,शिक्षक संघ के संदीप राज पामभोई,शेख आसम,सुशीला लंबाडी ,पेंशनर संघ के ए सुधाकर सहित शंकर कावटी,मोहनलाल मंडावी,कोरम नारद ,मद्वी नागैया आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *