कोरबा: करंट की चपेट में आकर हाथी की मौत, किसान ने फसल बचाने के लिए लगाया था बिजली तार

कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज स्थित बैगामार जंगल में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई। वन विभाग के अनुसार, एक किसान ने अपनी फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए खेत के चारों ओर बिजली का प्रवाहित तार लगाया था। यही तार हाथी की मौत का कारण बना।

सुबह ग्रामीणों ने खेत में गिरे हाथी को देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने पुष्टि की कि हाथी की मौत बिजली के करंट से हुई है। कटघोरा डीएफओ निशांत झा ने बताया कि किसान से पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल किया है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि इसमें और कौन-कौन शामिल था। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

वन विभाग ने बताया कि मृत हाथी की उम्र का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चल सकेगा। घटना के समय क्षेत्र में 22 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा था। मरने वाला हाथी झुंड से बिछड़कर खेत की ओर चला गया था और करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया।

यह मामला मानव-हाथी संघर्ष और अवैध बिजली तार लगाने के खतरों को एक बार फिर उजागर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *