CG NEWS : खरीदी केंद्र के द्वार पर हाथी ने मचाया उत्पात…

रायगढ़। CG NEWS : रायगढ़ जिले में एक हाथी ने धान खरीदी केंद्र के द्वार पर पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया। यह घटना छाल वन परिक्षेत्र के कटाईपाली सी गांव में देर रात हुई थी, जहां हाथी ने धान खरीदी केंद्र के बाहर घुसकर वहां अफरा-तफरी का माहौल बना दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

कर्मचारियों में दहशत का माहौल था, क्योंकि हाथी ने केंद्र में मौजूद लोगों को डराया। यह घटना उस समय के बाद आई जब कुछ दिन पहले ग्रामीणों के घरों में हाथी घुस आया था और फिर वह स्कूल तक पहुंच गया था। अब हाथी ने धान मंडी तक पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जिससे स्थानीय लोग चिंतित हैं।

Related News