रायगढ़ में हाथी का हमला, वन विभाग और हाथी मित्र दल ने बचाई युवक की जान

भालू-तेंदुआ के बाद अब घूम रहा गजदल

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में एक बड़ा हादसा टल गया। यहां हाथियों के झुंड को गांव से भगाने के दौरान ग्रामीण युवक पवन राठिया पर एक हाथी अचानक हमला करने लगा। गुस्से में आए हाथी ने युवक को सूंड से मारकर गिरा दिया और पकड़ लिया। इसी बीच गश्त पर निकली वन विभाग की टीम और हाथी मित्र दल ने मौके पर पहुंचकर सायरन बजाया और वाहन से हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया। समय रहते की गई इस कार्रवाई से युवक की जान बच गई।

घटना गांव लोटन और एड्युकेला इलाके की है। पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हुई। ग्रामीणों का कहना है कि अगर टीम समय पर नहीं पहुंचती तो हाथी युवक को कुचल देता। लोगों ने वन विभाग और हाथी मित्र दल की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

धर्मजयगढ़ वनमंडल के एसडीओपी बालमुकुंद साहू ने बताया कि छाल वन परिक्षेत्र में करीब 48 हाथियों का झुंड सक्रिय है। लगातार गश्त और मुनादी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जंगल से निकलकर गांव में घुसने की कोशिश करने वाले हाथी ग्रामीणों के खदेड़े जाने पर और ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *