Elephant attack-हाथी ने महिला को कुचलकर उतारा मौत के घाट

लुण्ड्रा के ग्राम (बकीला) का मामला

लुण्ड्रा /सरगुजा। दल से भटक कर हाथी लुण्ड्रा धौरपुर , चेन्द्रा, उदारी, असकला परिक्षेत्र के अलग-अलग परिक्षेत्रों के जंगलों में भ्रमण कर रहे हैं जिसको देखते हुए वन विभाग लगातार लोगों को सावधानी बरतने की अपील भी कर रही है और हाथियों को रियासी क्षेत्र में घुसने से रोकने हर संभव प्रयास जारी है। बावजूद हाथी एक दो महीने के अंतराल में एक दो व्यक्तियों का जान हमेशा ले ही ले रही है।

आज तड़के 4 बजे के आसपास लुण्ड्रा परिक्षेत्र अंतर्गत पडऩे वाले ग्राम बकिला में एक हाथी ने महिला को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि घटना 30 जुलाई बुधवार को स्कूल पारा निवासी सनमेत उसका पति नेहरू जाति कंवर दोनों ग्राम वासियों द्वारा हाथी आने की हो हल्ला किए जाने पर अपने घर से निकल कर किसी सुरक्षित स्थान की ओर भाग रहे थे किंतु हाथी ने विपरीत दिशा से आकर अचानक महिला को अपने चपेट में ले लिया और बुरी तरह से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। जबकि पति नेहुरु किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा। मृतक का घर जंगल से सटा हुआ है। सूचना पर तत्काल लुण्ड्रा पुलिस एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची एवं मृतिका 35 वर्षीय सनमेत का पीएम पंचनामा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
वन विभाग ने बताया कि नर हाथी राजपुर वन परिक्षेत्र की ओर से आया हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *