:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- आज सुबह 5 बजे गुरुनानक चौक के पास सुपर फोटो स्टूडियो के सामने बिजली तार काफी नीचे होने के कारण रायपुर जा रही बस से टकराकर तार के टूट जाने से काफी देर तक बिजली आपूर्ति बन्द रही । बिजली बन्द होने के कारण 3 वार्डो के वार्डवासियों को पानी की आपूर्ति प्रभावित रही ।
ज्ञातव्य हो की गुरुनानक चौक व मस्जिद के सामने के क्षेत्र में विद्युत तार काफी नीचे है जिससे बसों व ओव्हर लोड ट्रकों को निकलने में काफी परेशानियों के साथ तार टूटने का हमेशा खतरा बने रहता है ।

इसी के परिणामस्वरूप आज सुबह बस की टक्कर से यह तार टूट गया । सौभाग्य से जनधन का नुकसान नही हुआ ।
विदित हो कि झारखंड व ओडिसा से रायपुर जाने के लिए अनेक लक्जरी बसें रात्रिकालीन सेवा के तहत चलती हैं । दूरी अधिक होने व कुछ स्थानों पर खराब सड़को के कारण अनेक बसे सरायपाली पहुंचने में थोड़ा विलम्ब हो जाता है । नियमतः इन बसों को बस स्टैंड सर होकर गुजरना चाहिए पर विलम्ब होने के कारण बस स्टैंड में बैठे बस संचालकों व दलालो के डर से उपरोक्त बस संचालकों को मजबूरी से बस स्टैंड के पहले जयस्तंभ चौक से पदमपुर मार्ग पर स्थित ओव्हर ब्रिज को क्रॉस करते हुवे फोरलेन से रायपुर जाना पड़ता है । चूंकि सुबह सुबह अन्य बसें सरायपाली से रायपुर जाती है सवारी प्रभावित होने को देखते हुवे रात्रिकालीन बसों को बस स्टैंड आने ही नही दिया जाता । भूल से आ जाने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किये जाने के कारण को देखते हुवे बस स्टैंड बसों के नही आने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
