Electricity bill : बिजली बिल हाफ नही, बिजली हो गई हाफ, बिजलीकर्मी जुगाड़ से चला रहे काम

Electricity bill :

दुर्जन सिंह

Electricity bill बिजली बिल हाफ नही, बिजली हो गई हाफ, बिजलीकर्मी जुगाड़ से चला रहे काम

Electricity bill बचेली – लौह नगरी में बिजली विभाग कही ना कही कांग्रेस की घोषणा पत्र बिजली बिल हॉफ के वादों से आगे बढ़ कर काम कर रही है “बिजली बिल हाफ नही बल्कि बिजली ही हॉफ हो गई है लौह नगरी मे लोग जहा एक तरफ गर्मी से परेशान है वही दूसरी तरफ दिन हो या रात बार बार बिजली गुल होने से लोग परेशान है बता दे की बार बार बिजली के बंद होने से नगर वासियो को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है !

वही बिजली विभाग मे इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है जनता गर्मी मे परेशान है बिजली गुल की शिकायत करने के लिए लोग बिजली सबस्टेशन के चक्कर काट रहे है यहां का लेंडलाइन फोन काफ़ी दिनों से बंद पड़ा है वही कर्मचारी भी बड़ी मुश्किल से मोबाइल फोन उठाते है इस विषय पर जब बिजली विभाग के एक कर्मचारी से मुलाकात कर बात की गई तो उन्होंने बताया की काम करने वाले कर्मचारियों की कमी है सभी संविधा मे नियुक्त नये कर्मचारी है जिन्हे बहुत सारी चीजों के बारे मे जानकारी नहीं है वही काम करने के लिए विद्युत उपकरणों और रिप्लेसमेंट सामाग्री भी खासी किल्लत है !

जिसके चलते बिजली लाईन मे गड़बड़ी होने पर उसे जुगाड़ से बना कर लाईन फिर से चालू कर दिया जाता है परन्तु कुछ दिन मे फिर से खराबी देखने को मिलती है तेज़ गर्मी में बिजली गुल की समस्या के चलते कई वार्डो में पानी भी नही मिल पा रहा इस तरह से लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है वही लोग जनप्रतिनिधियों से सीधे और सोशल मीडिया में समस्या के समाधान के लिए गुहार लगा रहे है पर उन्हें निराशाजनक जवाब मिल मिलने से दुखी है । इसके बाद आगामी दिनों में बारिश आने वाली है ऐसे में स्थिति बिजली की समस्या से जल्द निदान नही मिला तो लोगों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ेगी ।

Defense cooperation : रक्षा सहयोग बढ़ाने वियतनाम के रक्षा मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे राजनाथ

बचेली पूर्व नगरपालिका अध्य्क्ष पिन्टूराम उइके का कहना है की छत्तीसगढ़ मे जबसे कांग्रेस की सरकार आई है तबसे मानो विकास थम सी गई जनता मुलभुत सुविधाओं के लिए परेशान है चाहे वो बिजली की समस्या हो, सड़क की समस्या, पानी की समस्या हो, गौठान से सम्बंधित हो, कर्मचारियों का वेतन सम्बंधित हो सब मे कांग्रेस सरकार विफल साबित हो रही है आने वाले चुनाव मे जनता इसका जवाब देगी!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU