Electrical Department : विद्युत विभाग का अवैध कनेक्शन पर शिकंजा शख्त

Electrical Department : विद्युत विभाग का अवैध कनेक्शन पर शिकंजा शख्त

Electrical Department : ग्राम बाबा मोहतरा में विद्युत विभाग के टीम ने घर – घर जाकर सर्वे किया जिसमे घर का सही लोड, बिल संबंधी समस्याओं को भी सुना साथ ही साथ अवैध रूप से चल रहे कनेक्शन को भी कटा गया।

https://jandhara24.com/news/153168/bollywood-actress-priyankas-killer-style/
Electrical Department : लगातार आ रही लो वोल्टेज, बिजली चोरी की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए विद्युत विभाग की टीम बाबा मोहतरा में चल रहे अवैध कनेक्शन वालो के ऊपर कार्यवाही

शख्त कर दी है, लोगो के घर जाकर उनको समझाइश दी साथ ही विद्युत की चोरी करने वालो के तार जप्त किए गए। जिन लोगो के मीटर खराब हो गए थे वो मीटर बदलने का

कार्य भी शुरू किया गया। विद्युत विभाग की ये पहल बहुत ही कारगर साबित हो रही है लोगो को जानकारी दिया गया की विद्युत् चोरी एक संगीन अपराध है साथ ही साथ

इससे लोगो को जान का खतरा होता है। ग्रामीण अंचलों में इस तरह का पहल से लोगो में जानकारी पहुंच रही है साथ ही बहुतायत मात्रा में लोड बढ़ाने और नए कनेक्शन के

लिए लोग आगे आ रहे है।

Police Station Charcha District Korea : पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी….
ग्रामीण क्षेत्रो में चल रहे दुकान वाले भी अब अपने दुकान के कनेक्शन अलग से ले रहे जो पहले साधारणतः घरों से अपने दुकान में विद्युत कनेक्शन लिए हुए थे। G.R साहू

सहायक अभियंता द्वारा इस कार्य के लिए जो टीम तयार किया गया उसमे ऋचा राय(कनिष्ठ अभियंता) तोषेंद्र साहू लाईन परिचारक बलराम वर्मा लाइन परिचारक भीखम साहू, अमित गिरी, तामेश्वर देवदास शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU