Shrimad Bhagwat Katha : समय की परिभाषा जो सत्य के साथ है उसकी जीत सुनिश्चित है : रंजना साहू

Shrimad Bhagwat Katha :

Shrimad Bhagwat Katha श्रीमद् भागवत कथा मोक्ष प्राप्ति का मार्ग है

Shrimad Bhagwat Katha धमतरी – ग्राम सिवनीखुर्द में स्वर्गीय  भानुराम साहू शिक्षक की स्मृति में उनके सह परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में कथा रसपान करने क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि पहुंचें, सर्वप्रथम व्यासपीठ का आशीर्वाद लेकर समस्त क्षेत्रवासियों कि खुशहाली कि कामना किए, श्रीमद् भागवत कथा आयोजन कर्ता के द्वारा विधायक सहित आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर मांगलिक तिलक लगाकर किए।

https://jandhara24.com/news/152482/police-constables-dead-body-found-floating-in-the-pond-the-officers-covered-the-sheet-of-silence/

Shrimad Bhagwat Katha कथा रसपान करते हुए विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि स्वर्गीय श्री भानुराम साहू जो कि एक शिक्षक थे, उन्होंने सद्आदर्श और सद्गुणों से अपने परिवार को सिंचा, और सर्वगुण संपन्न परिवार का निर्माण कर स्वर्ग को सिधारें, यह उनके परिवार को दिए हुए आदर्शो का परिणाम है कि आज उनके परिवार के द्वारा उनकी पुण्य स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हैं, यह पुण्यप्रताप फल उनके परिवार के साथ साथ समस्त ग्रामीणों एवं आसपास के कथा रसपान करने वाले श्रोताओं को मिलेगा।

Jio-cinema : जियो-सिनेमा शनिवार से करेगा टाटा आईपीएल क्रिकेट मैंचों की फैन पार्क में स्ट्रीमिंग

Shrimad Bhagwat Katha  साहू ने आगे कहा कि समय की परिभाषा है कि जो सत्य के साथ है उसकी जीत सुनिश्चित है, इसलिए सदैव सत्य की राह पर चलते हुए हमें आगे बढ़ना चाहिए। श्रीमद् भागवत कथा मोक्ष प्राप्ति का मार्ग है यह पावन पुण्य अवसर सिर्फ सौभाग्यशाली को मिलता है इसलिए कथा का रसपान कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।

 इस अवसर पर भोथली मंडल महामंत्री मिश्रीलाल पटेल, महिला मोर्चा सदस्य नीलू रजक, समाजसेवी ज्योति सोनी, शंकरदाह निवासी भाजपा वरिष्ठ अशोक साहू सहित बड़ी संख्या में कथा रसपान करने श्रोतागण उपस्थित रहे एवं श्रीमद्भागवत कथा के संगीत में झुमते रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU