Elections to Chambers of Commerce
छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज चुनाव के जिला उपाध्यक्ष पर विजयी हुवे प्रवीण अग्रवाल
■ नगर में हुआ भव्य स्वागत ■
सरायपाली :- छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स का जिला स्तरीय चुनाव सम्पन्न हुवा था आज परिणाम घोषित किया गया । जिसमें सरायपाली के उपाध्यक्ष पद के युवा व सक्रिय उम्मीदवार प्रवीण अग्रवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 15 मतों से विजयी घोषित किये गए ।
राज्य में छत्तीसगढ़ चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स का चुनाव चल रहा है । महासमुन्द जिला में भी विभिन्न पदों के लिए चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से 16 अप्रैल को महासमुन्द में सम्पन्न हुवा । उपाध्यक्ष पद हेतु सरायपाली से 2 युवा व्यापारी प्रवीण अग्रवाल व्यापारी एकता पैनल से व संजय अग्रवाल जय व्यापार पैनल से चुनावी मैदान में थे । इस चुनाव में कुल 433 मतदाताओं ने भाग लिया जिनमे प्रवीण अग्रवाल को 223 व संजय अग्रवाल को 208 मत मिला ।
यह भी पढ़ें: big success: मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता..6 लाख नगद, 11 लैपटॉप समेत कई हथियार बरामद
इस तरह जय व्यापार पैनल के प्रवीण अग्रवाल 15 मतों के अंतर से विजयी हुवे
प्रवीण अग्रवाल कर जिला उपाध्यक्ष निर्वाचन पर नगर के अनेक व्यापारियों व शुभचिंतकों ने बधाई देते हुवे शुभकामनाएं दी है । अनेक व्यापारियों व साथियों ने प्रवीण अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया ।
परिणाम घोषित होने के बाद इस संवाददाता से चर्चा करते हुवे नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने अपने निर्वाचन पर सभी व्यापारी साथियों का आभार व्यक्त कार्टर हुवे कहा है कि चुनाव तक अलग अलग पैनल तले चुनाव लड़ा गया था पर अब सभी व्यापारियों के हितों , सुरक्षा व आवश्यकताओ के लिए सभी मिलकर प्रयास करेंगे । सामूहिक प्रतिभागिता से ही समस्याओ का समाधान किया जायेगा । चुनाव में हार जीत पगी रहती है पर अब सभी व्यापारी व्यापारी हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करेंगे ।
नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ( संचालक – भरत लाल कपड़ा दुकान ) ने बताया कि जय व्यापार पैनल में राज्य के प्रमुख व्यवसायियों व भाजपा के कई वरिष्ठ व अनुभवी नेताओ की टीम हैं जिनमे श्रीचंद सुंदरानी , त्रिलोकचंद बरडिया , योगेश अग्रवाल जी जैसे संघर्षशील व अनुभवी नेताओ का व्यापारिक लाभ लेते हुवे सुरक्षित व गतिशील व्यवसाय की नींव रखेंगे ।