चुनाव आयोग की नई सेवा, अब घर बैठे मिलेंगे SIR से जुड़े जवाब

नई दिल्ली। मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए नई ऑनलाइन सेवा शुरू की है। इस सेवा के तहत मतदाता सिर्फ एक संदेश भेजेंगे, उसके बाद बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) स्वयं फोन करके किसी भी संदेह या सवाल का समाधान करेंगे।

इस सेवा को “बुक-ए-काल विद बीएलओ” नाम दिया गया है और यह ईसीआईनेट एप पर उपलब्ध है। इसके साथ ही आयोग ने टोल-फ्री हेल्पलाइन 1950 को भी अपग्रेड किया है, जिससे मतदाता एसटीडी के माध्यम से भी मदद प्राप्त कर सकते हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार यह सुविधा विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी होगी जो नौकरी या अन्य कारणों से घर पर कम समय रहते हैं। अब वे ईसीआईनेट के जरिए बीएलओ को संदेश भेजकर संपर्क कर सकते हैं।

एसआईआर के दूसरे चरण में शामिल नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में गणना फार्मों का शत-प्रतिशत प्रिंट हो चुका है और घर-घर वितरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह कार्य चार दिसंबर तक जारी रहेगा, जिसके बाद फार्मों को भरने और जुटाने का काम पूरा किया जाएगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *