बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग जारी करेगा फाइनल मतदाता सूची, SIR में हटेंगे 70 लाख नाम

बिहार। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग (EC) आज राज्य की अपडेटेड मतदाता सूची का अंतिम ड्राफ्ट जारी करेगा। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत घर-घर सत्यापन के बाद तैयार इस सूची से अनुमानित 70-72 लाख मतदाता नाम हटाए जाने की संभावना है। आयोग का कहना है कि यह कदम चुनावों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, जबकि विपक्ष ने इस प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं।

SIR अभियान जुलाई से चल रहा था, जिसमें बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) ने घर-घर जाकर नामों का सत्यापन किया। चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में कुल मतदाता संख्या पहले 7.89 करोड़ थी, जो अब घटकर करीब 7.17-7.19 करोड़ रह जाएगी। हटाए जाने वाले नामों में मृतक मतदाता लगभग 22 लाख, स्थानांतरित या पता न लगने वाले 35 लाख और डुप्लिकेट एंट्री 7 लाख शामिल हैं।

चुनाव आयोग दोपहर 2 बजे तक यह ड्राफ्ट जारी करेगा। मतदाता EPIC नंबर, मोबाइल या नाम से अपना स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। अगर नाम सूची में नहीं है, तो आप 1 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि नाम हटाने से पहले नोटिस, सुनवाई और कारण बताना जरूरी है, और आधार, वोटर आईडी या राशन कार्ड वैध दस्तावेज माने जाएंगे।

विपक्ष ने इस प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे गरीब और अल्पसंख्यक मतदाताओं को निशाना बनाने का षड्यंत्र बताया। वहीं भाजपा ने इसे पारदर्शी प्रक्रिया करार दिया और कहा कि इससे फर्जी वोटिंग रोकी जा सकेगी।

मतदाता अपनी जानकारी BLO, जिला निर्वाचन पदाधिकारी या राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के जरिए ऑनलाइन फॉर्म-6 और फॉर्म-8 के माध्यम से अपडेट कर सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से भी नाम और विवरण की जांच संभव है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *