Election  प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद, उपचुनाव में लगभग 74 % मतदान

Election

Election उपचुनाव में लगभग 74 % मतदान

Election चारामा !   भानुप्रतापपुर विधानसभा  के उप निर्वाचन के लिए सोमवार 05 दिसंबर को सुबह 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। हालाकि लगभग सभी केंद्रों में मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या अधिक होने या मतदान की लाइन में खड़े होने के चलते देर शाम 05 बजे और उसके बाद भी मतदान चलता रहा।

Election विकासखंड में 82640 मतदाताओं में विधानसभा उप निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए पूरे भानुप्रतापपुर विधानसभा में 256 मतदान केन्द्र बनाये गये थे, जिसमे चारामा विकासखंड में 104 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिसमें मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमे चारामा विकासखंड में प्रातः 07 बजे से प्रातः 09 बजे तक 7 प्रतिशत , तथा प्रातः 11 बजे तक 28 प्रतिशत और दोपहर 01 बजे तक 58 प्रतिशत एवं दोपहर 03 बजे तक कुल 73.93 प्रतिशत मतदान हुआ।

Election इस प्रकार दोपहर 03 बजे तक 61092 मतदाताओं ने मतदान किया ,जिसमे पुरुष मतदाता 29970 एवं 3112 महिला मतदाता रहे,पुरुषो ने 74.27 और महिलाओं ने 73.60 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया।चारामा मैं 08 केंद्र बनाए गये थे।और लगभग चारामा के सभी केंद्रों 72 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।सबसे अधिक मतदान भैसाकत्ता में लगभग 90 प्रतिशत हुआ।

Election विकासखंड में 02 पिंक बूथ,सेल्फी जोन कन्याशाला चारामा और जैसा कर्रा,02 आदर्श मतदान केंद्र लखनपुरी और कोरतरा और 01 दिव्यांग पोलिंग बूथ ग्राम पिपरोद में बनाया गया था।मतदाताओं ने मतदान के बाद सेल्फी लेकर लोगों से अधिक मतदान करने की अपील की।मतदान केन्द्रों में एन सी सी, एन एस एस, स्काउट गाईड के विद्यार्थियों द्वारा बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक ले जाने मैं सहयोग किया गया।

मतदान केंद्रों में बी एल ओ के द्वारा लोगों को मतदान पर्ची प्रदान की गई,मतदान करने 90 साल तक के बुजुर्ग भी मतदान केंद्र तक पहुंचे,वही पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया।वही मतदान केंद्रों से 100 मीटर की दूरी पर राजनीतिक दल के लोग उपस्थित रहकर मतदाताओं को अंतिम समय तक अपने पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए नजर आए।वह मतदान केंद्रों के अंदर भी पोलिंग बूथ एजेंट डटे रहे।

प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई। वही पूरे मतदान के दौरान जिला कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला,जिला पंचायत सीईओ सुमित अग्रवाल ,संयुक्त कलेक्टर मनीष मिश्रा ईवीएम अन्य सभी अधिकारी मतदान का निरीक्षण करने विभिन्न मतदान केन्द्र में पहुंचे ।

वही सभी ईवीएम मशीन को मतदान दलों के द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय देर रात तक ले जाया गया।जहा स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम को रखा गया।पूरे मतदान के दौरान जिला और चारामा की पुलिस सहित सीआरपीएफ के जवान की सुरक्षा में चुनाव संपन्न हुआ।वही सभी दलों के प्रत्याशी भी मतदान केंद्रों में निरीक्षण के लिए पहुंचे। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने ग्राम तेलगरा और भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हा नंद नेताम ने ग्राम कसावही में मतदान किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU