बड़ी बहन ने की हत्या : खाना बनाने को लेकर हुआ था विवाद, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बड़ी बहन नेहा महतो (20 साल) ने अपनी छोटी बहन रंजिता कुमारी को खलबट्टे से सिर पर मारकर हत्या कर दी। दोनों बहनें ग्राम पतरापाली की रहने वाली थीं। उनके बीच अक्सर खाना बनाने को लेकर विवाद होता था। घटना 24 अप्रैल 2024 की रात 9 बजे कोतरा रोड थाना क्षेत्र में हुई। नेहा ने रंजिता को लौकी छीलने और खाना बनाने को कहा, मना करने पर गुस्से में खलबट्टे से सिर पर वार किया। रंजिता के चिल्लाने के डर से नेहा ने बार-बार प्रहार किए, जिससे रंजिता की मौत हो गई। कोर्ट ने नेहा को उम्रकैद की सजा सुनाई।

पूरा घटनाक्रम: दिनदयाल महतो की तीन बेटियों में सबसे बड़ी रेखा की शादी हो चुकी है। नेहा और रंजिता माता-पिता के साथ रहती थीं। रंजिता सिलाई का काम करती थी, जबकि नेहा घरेलू काम और रसोई संभालती थी। नेहा अक्सर रंजिता से घर के काम में मदद मांगती थी, लेकिन रंजिता मना कर देती थी, जिससे दोनों में विवाद होता था। घटना वाली रात नेहा ने रंजिता को खाना बनाने को कहा, मना करने पर विवाद बढ़ा। नेहा ने खाना बनाकर रख दिया, लेकिन रंजिता ने खाना खा लिया और कमरे में सो गई, जिससे गुस्साई नेहा ने हत्या कर दी। परिजनों ने कोतरा रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *