उमेश कुमार डहरिया
Eid Miladunnabi उत्साहित युवकों ने लगाई सरकार की आमद मरहबा

Eid Miladunnabi कोरबा/ जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर आज कोरबा शहर में भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसने सैकड़ों की संख्या में बाइक और कार में सवार होकर सरकार की आमद मरहबा ईद मिलादुन्नबी मुबारक हो नारो से जुलूस गूंजता रहा ।
Eid Miladunnabi बाइक और कार रैली सीतामणी से निकलकर शहर में गश्त करता हुआ पावर हाउस रोड होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर से बुधवारी से सुभाष चौक पहुँचा जहां से SECL कॉलरी मस्जिद में फातेहा ख्वानी के बाद जुलूस का समापन किया गया ।
Eid Miladunnabi जब ईद मिलादुन्नबी का जुलूस और दुर्गा विसर्जन का जुलूस हुए आमने सामने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस जब गस्त करता हुआ सुभाष चौक निहारिका टाकीज के पास पहुच ही था कि विपरीत दिशा से फेस 1 दुर्गा समिति के भक्त दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे थे तभी दोनों समितियों ने हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हुए गले मिलकर एक दूसरे को बधाइयां दी यह आकर्षक माहौल देखकर उपस्थित जनों ने इसकी भूरी भूरी प्रशंसा की और में आज यह चर्चा का विषय बना रहा !