चक्रवात ‘मोन्था’ के असर से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। कोंडागांव जिले के ग्राम आदनार में बारिश से ‘बड़को नाला’ पर बनी पुलिया धंसकर टूट गई, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। यह पुलिया प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी थी। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई वाहन पुल पर नहीं था।

बारिश से किसानों की धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है—कहीं खड़ी फसल झुक गई तो कहीं कटे धान के बोरे भीगकर सड़ने लगे हैं। बस्तर से जाने वाली दो यात्री ट्रेनें रद्द और दो शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं।

मौसम विभाग ने आज 8 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है, जिनमें सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, जशपुर और बिलासपुर शामिल हैं। कल यानी 31 अक्टूबर से मौसम के सामान्य होने की संभावना है। अब तक अक्टूबर में 59% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।
